ETV Bharat / city

नागौर SP श्वेता धनखड़ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट - नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोरोना संक्रमित

नागौर एसपी श्वेता धनखड़ और जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं एसपी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की कोविड जांच की जाएगी.

Nagaur news, Nagaur corona virus
नागौर SP श्वेता धनखड़ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : May 5, 2021, 3:31 PM IST

नागौर. काग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और नागौर एसपी श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. नागौर एसपी धनखड़ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच करवाई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद एसपी धनखड़ और जिलाध्यक्ष जाकिर भी आइसोलेट हो गए हैं.

अब एसपी कार्यालय के कर्मचारियों सहित संपर्क में आए कई पुलिस अधिकारियों में भी डर का माहौल है. सीएमएचओ मेहराम महिया ने बताया कि एसपी धनखड़ के संपर्क में आए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच होगी. एसपी श्वेता धनखड़ ने नागौर में कोरोना वैक्सीन की डोज 6 फरवरी को लगवाई थी. इसके बाद दूसरी डोज भी लगवा चुकी थी. इसके बावजूद वह संक्रमण की चपेट में आई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, कितनी बढ़ेगी सख्ती, कैबिनेट की बैठक में फैसला लेंगे CM गहलोत !

जिले में कोरोना की रफ्तार बरकरार है. हर गुजरते दिन के साथ हालात बेकाबू हो रहे हैं. मंगलवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 189 नए मरीज मिले हैं. सरकारी दावे के अनुसार मंगलवार को भी संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना के चलते हुई मौतों का आंकड़ा 128 तक पहुंच गया. वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1492 तक पहुंच गई. जिले में मंगलवार तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 13 हजार 921 तक पहुंच चुका है. वहीं 12229 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

नागौर. काग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और नागौर एसपी श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. नागौर एसपी धनखड़ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच करवाई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद एसपी धनखड़ और जिलाध्यक्ष जाकिर भी आइसोलेट हो गए हैं.

अब एसपी कार्यालय के कर्मचारियों सहित संपर्क में आए कई पुलिस अधिकारियों में भी डर का माहौल है. सीएमएचओ मेहराम महिया ने बताया कि एसपी धनखड़ के संपर्क में आए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच होगी. एसपी श्वेता धनखड़ ने नागौर में कोरोना वैक्सीन की डोज 6 फरवरी को लगवाई थी. इसके बाद दूसरी डोज भी लगवा चुकी थी. इसके बावजूद वह संक्रमण की चपेट में आई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, कितनी बढ़ेगी सख्ती, कैबिनेट की बैठक में फैसला लेंगे CM गहलोत !

जिले में कोरोना की रफ्तार बरकरार है. हर गुजरते दिन के साथ हालात बेकाबू हो रहे हैं. मंगलवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 189 नए मरीज मिले हैं. सरकारी दावे के अनुसार मंगलवार को भी संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना के चलते हुई मौतों का आंकड़ा 128 तक पहुंच गया. वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1492 तक पहुंच गई. जिले में मंगलवार तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 13 हजार 921 तक पहुंच चुका है. वहीं 12229 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.