ETV Bharat / city

नागौर में 2 दिन का लॉकडाउन, हेल्थ सर्वे और सैंपलिंग का होगा काम - Health Survey

नागौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शनिवार और रविवार को दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इसे लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान हेल्थ सर्वे, अधिक से अधिक सैंपलिंग और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया गया.

Meeting held in district electorate for the preparation of lockdown
लॉकडाउन की तैयारी को लेकर जिला कलेक्ट्रट में हुई बैठक
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:52 PM IST

नागौर. शहर मे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागौर जिला प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में आगामी दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा जाएगा. बैठक में जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद और जिला पुलिस भी मौजूद रही.

लॉकडाउन की तैयारी को लेकर जिला कलेक्ट्रट में हुई बैठक

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर शहर में 2 दिन के लॉकडाउन में हेल्थ सर्वे, सैंपलिंग और सैनिटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जाना है. इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग, नागौर व नगर परिषद की संयुक्त टीम मिलकर काम करेगी. हेल्थ सर्वे के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम को पाबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर बंद हुई यात्री सुविधा की 'दुकानें'...

नागौर नगर परिषद आयुक्त को दो दिनों में नागौर शहर को दो बार सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. शहर में दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान जिस स्थान पर 3 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उस एरिया में 100 प्रतिशत हेल्थ सर्वे सुनिश्चित किया जाए. दोनों दिन सैंपलिंग का काम भी तेजी से किया जाएगा. वहीं लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. हेल्थ सर्वे और सैंपलिंग में मेडिकल टीमों को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस सहयोग देगी.

नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार के आदेशानुसार दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नागौर. शहर मे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागौर जिला प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में आगामी दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा जाएगा. बैठक में जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद और जिला पुलिस भी मौजूद रही.

लॉकडाउन की तैयारी को लेकर जिला कलेक्ट्रट में हुई बैठक

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर शहर में 2 दिन के लॉकडाउन में हेल्थ सर्वे, सैंपलिंग और सैनिटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जाना है. इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग, नागौर व नगर परिषद की संयुक्त टीम मिलकर काम करेगी. हेल्थ सर्वे के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम को पाबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर बंद हुई यात्री सुविधा की 'दुकानें'...

नागौर नगर परिषद आयुक्त को दो दिनों में नागौर शहर को दो बार सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. शहर में दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान जिस स्थान पर 3 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उस एरिया में 100 प्रतिशत हेल्थ सर्वे सुनिश्चित किया जाए. दोनों दिन सैंपलिंग का काम भी तेजी से किया जाएगा. वहीं लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. हेल्थ सर्वे और सैंपलिंग में मेडिकल टीमों को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस सहयोग देगी.

नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार के आदेशानुसार दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.