नागौर. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने आईटी सेंटर में नागौर जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें जिले के समस्त 14 ब्लॉकों में चिकित्सा व्यवस्था के हालात के बारे में चर्चा की गई. साथ ही देश और बाहरी प्रदेश के आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने के के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों से स्कैनिंग कराने के विशेष निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर के विशेष निर्देश पर अब नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड वार कमेटियों का गठन करने के निर्देश भी दिए गए. साथ ही उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार में ग्राम पंचायतों पर विशेष कमेटियों का गठन करके सर्दी जुकाम से पीड़ित लोगों की चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा स्कैनिंग कराने के निर्देश भी दिए गए. नागौर नगर परिषद सभापति मांगीलाल भाटी ने नागौर नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड वार कपड़े के मास्क बनाकर वितरण करना शुरू कर दिया. सेनेटाइजर को भी सरकारी कार्यालय और अधिकारियों को वितरण किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योगपति और भामाशाह की ओर से आने वाले वक्त में नागौर शहर की कच्ची बस्ती, गरीब तबके के लोगों के लिए राशन सामग्री का वितरण करने की कार्य योजना बनाई जा रही है. वहीं RLP के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी ने पहल करते हुए 1 लाख की राशि से मास्क और सैनिटाइजर खरीदने की घोषणा की.
पढ़ें- Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers
बता दें कि नागौर जिला पुलिस की ओर से हर हाईवे हर कस्बे में चौकसी बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाले लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है. बाहरी प्रदेश से आए हुए यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार, नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक सहित जिले भर के तैनात अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.