ETV Bharat / city

साइकिल पर सवार होकर घर पहुंचने की जिद, MP से पंजाब जा रहे मजदूर, 700 Km सफर तय कर पहुंचे नागौर - nagaur news update

देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. रोजगार की तलाश में अपना गांव-शहर छोड़कर दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी कमाने वाले मजदूरों का पलायन भी सरकारों के लाख दावों के बीच जारी है. मध्यप्रदेश से पंजाब अपने घर के लिए रवाना हुए कुछ मजदूर साइकिल से जा रहे हैं. ये लोग 700 किमी का सफर अब तक तय कर चुके हैं. लेकिन तेज गर्मी और मौसम में लगातार बदलाव के चलते इनका आगे का सफर आसान नहीं होगा.

Nagaur migrant Laborers news, nagaur news in hindi
Nagaur migrant Laborers news
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:16 PM IST

नागौर. एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रवासी मजदूर जहां हैं, उन्हें वहीं रोकने के इंतजाम किए जाए. लेकिन सरकारों के तमाम दावों के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. पंजाब में अपना गांव-शहर छोड़कर रोजी रोटी कमाने गए मध्यप्रदेश के कुछ मजदूर अब साइकिल से वापस लौट रहे हैं.

ये मजदूर करीब 700 किमी का सफर साइकिल से तय करने के बाद नागौर जिले से गुजरने वाले किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर पहुंचे. बातचीत में इन मजदूरों ने बताया कि वे पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश में हार्वेस्टर चलाने का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए. डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक इंतजार करने के बाद भी ना तो लॉकडाउन खुला और ना ही काम मिला.

मध्यप्रदेश से पंजाब साइकिल से लौट रहे प्रवासी मजदूर

ऐसे हालात में उनके पास अपने गांव लौटने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा. बस-ट्रेन से जाने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार और अधिकारियों से गुहार भी लगाई. लेकिन अनुमति नहीं मिली. ऐसे में ये लोग साइकिल पर ही अपने घर के लिए निकल पड़े.

पढ़ें: कमजोर, निराश्रित और जरूरतमंद परिवारों को अब 15 दिन के लिए मिलेगा सूखा राशन: खाद मंत्री रमेश मीणा

मध्यप्रदेश से ये मजदूर करीब 700 किमी का सफर तय कर यहां तक पहुंचे हैं. लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान और मौसम में लगातार बदलाव के बीच आंधी और बारिश के चलते इनका आगे का सफर आसान नहीं है. फिर भी ये मजदूर हिम्मत नहीं हार रहे. जिनका कहना है कि जब इतना रास्ता तय कर लिया तो आगे का सफर भी कट जाएगा और जल्द ही ये अपने घर पहुंच जाएंगे.

नागौर. एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रवासी मजदूर जहां हैं, उन्हें वहीं रोकने के इंतजाम किए जाए. लेकिन सरकारों के तमाम दावों के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. पंजाब में अपना गांव-शहर छोड़कर रोजी रोटी कमाने गए मध्यप्रदेश के कुछ मजदूर अब साइकिल से वापस लौट रहे हैं.

ये मजदूर करीब 700 किमी का सफर साइकिल से तय करने के बाद नागौर जिले से गुजरने वाले किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर पहुंचे. बातचीत में इन मजदूरों ने बताया कि वे पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश में हार्वेस्टर चलाने का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए. डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक इंतजार करने के बाद भी ना तो लॉकडाउन खुला और ना ही काम मिला.

मध्यप्रदेश से पंजाब साइकिल से लौट रहे प्रवासी मजदूर

ऐसे हालात में उनके पास अपने गांव लौटने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा. बस-ट्रेन से जाने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार और अधिकारियों से गुहार भी लगाई. लेकिन अनुमति नहीं मिली. ऐसे में ये लोग साइकिल पर ही अपने घर के लिए निकल पड़े.

पढ़ें: कमजोर, निराश्रित और जरूरतमंद परिवारों को अब 15 दिन के लिए मिलेगा सूखा राशन: खाद मंत्री रमेश मीणा

मध्यप्रदेश से ये मजदूर करीब 700 किमी का सफर तय कर यहां तक पहुंचे हैं. लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान और मौसम में लगातार बदलाव के बीच आंधी और बारिश के चलते इनका आगे का सफर आसान नहीं है. फिर भी ये मजदूर हिम्मत नहीं हार रहे. जिनका कहना है कि जब इतना रास्ता तय कर लिया तो आगे का सफर भी कट जाएगा और जल्द ही ये अपने घर पहुंच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.