नागौर. नगर निकाय चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए. ग्रामीण इलाकों में तो कांग्रेस का प्रभाव पहले से ही था. लेकिन मंगलवार को नगर निकाय चुनावों के परिणाम आने के बाद यह यह साबित भी हो गया. बता दें कि अब शहरों में भी लोग कांग्रेस से उम्मीदें रख रहे हैं. यह कहना है विधानसभा के उप मुख्य सचेतक और नावां के विधायक महेंद्र चौधरी का.
बता दें कि मुख्य सचेतक और नावां के विधायक महेन्द्र चौधरी जो कि मंगलवार को नागौर के दौरे पर है. अपने दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मंगलवार को नगर निकाय के परिणामों में कांग्रेस की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत का जादू जनता में बरकरार है. महज 11 माह की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता के लिए इतनी लाभदायक योजनाएं चलाई है कि जनता ने एक बार फिर अशोक गहलोत में अपना विश्वास जताते हुए नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को चुना है.
पढ़ेंः नागौरः मकराना चुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ सभापति की कुर्सी के लिए गुटबाजी आई सामने
नागौर जिले में भी डीडवाना और मकराना नगर निकाय में कांग्रेस की जीत पर चौधरी ने कहा किस जिले में अब भाजपा खत्म होती जा रही है. वहीं कांग्रेस अपनी उपलब्धियों के चलते जनता के दिलों में जगह बना रही है. मंगलवार को निकाय चुनाव के परिणाम से कांग्रेसी नेता गदगद है लेकिन सभापति के चुनाव के चयन को लेकर कांग्रेसी क्या में अलग-अलग गुटों में देखने को मिल रहा है.