नागौर. कोरोना वायरस के खौफ के चलते जिले को लॉकडाउन कर दिया है. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए जिले भर के मेडिकल शॉप, सब्जी, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य दुकानों पर लॉक डाउन करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं नागौर जिले की सीमाओं को सील करने और शहर के प्रमुख रास्तों पर बैरिकेट्स लगा दिए गए है.
स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक और स्वास्थ मुख्यालय के डॉ. लाल थदानी नागौर पहुंचे. जहां स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा महकमे की बैठक ली और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को नागौर जिले के हालात के बारे में अवगत कराया.
पढ़ेंः भरतपुर: शादी के 22 दिन बाद ही दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
स्वास्थ्य विभाग ने नागौर जिले में 185 लोगों की वर्तमान में स्क्रीनिग करते हुए JLN अस्पताल में बने वार्ड में आइसोलेट किया है. वहीं विदेशों से यात्रा करके लोटे कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के दौरान नागौर के 10 जनों को होम आइसोलेशन करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेट किया गया. स्वास्थ्य विभाग की एएनएम इन पर नजर रख रही है.
वहीं नागौर जिले के मंगलपुरा चिकित्सा महकमे की 10 टीमें सर्वे कर रही है और बासनी कस्बे में स्वास्थ विभाग की अलग-अलग टीमें लगी हुई है. जहां बासनी कस्बे में 30 चिकित्सा महकमे की टीम में डोर टू डोर सर्वे कर रही है.
कोरोना के चलते नागौर जिला प्रशासन सतर्क है. सूफी हमीदुद्दीन नागोरी की दरगाह, मस्जिद और धार्मिक स्थल ऐतिहासिक बंशीवाला मंदिर गोठ मांगलोद मंदिर मीरा मंदिर पर चिकित्सा विभाग ने स्कैनिंग की जिला प्रशासन ने तमाम से अपील करते हुए बंद करवा दिया है.