ETV Bharat / city

ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद नागौर में तीन तलाक का दूसरा मामला दर्ज - nagaur news

संसद में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद नागौर जिले में ट्रिपल तलाक का दूसरा मामला सामने आया है. अब मूंडवा की एक विवाहिता ने अपने पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ मूंडवा थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है. इससे पहले मेड़ता सिटी थाने में इस तरह का एक मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Triple talaq, नागौर की खबर, दहेज प्रताड़ना
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:06 PM IST

नागौर. मूंडवा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पर उसके पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज हुआ है. पति बीकानेर में रहता है. तलाक के नोटिस पर जिन दो गवाहों के दस्तखत थे उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में कम दहेज लाने की बात पर प्रताड़ित किया जाने लगा था. इसके बाद वह ससुराल से अपने पीहर मूंडवा आ गई. इसके बाद उसने अपने पति, सास, ससुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. जो नागौर कोर्ट में चल रहा है. पिछले दिनों पति ने दो गवाहों के दस्तखत के साथ उसे तलाक का नोटिस भिजवा दिया. अब महिला की अर्जी पर पति शाहरुख और नोटिस पर बतौर गवाह दस्तखत करने वाले बीकानेर निवासी तोलाराम और गुलाम नबी के खिलाफ मूंडवा थाने में तीन तलाक कानून की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

जानकारी के अनुसार मूंडवा निवासी इस महिला की शादी 2013 में बीकानेर निवासी शाहरुख के साथ हुई थी. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. इस पर करीब तीन साल पहले वह ससुराल बीकानेर से मूंडवा आकर यहां अपने पीहर में रहने लगी.

उसने अपने पति शाहरुख, सास रमजानी और ससुर सलीम सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. जो नागौर कोर्ट में विचाराधीन है. महिला का आरोप है कि पति शाहरुख ने पिछले दिनों उसे नोटिस भेजकर तलाक दे दिया. जिस पर बतौर गवाह तोलाराम और गुलाम नबी के दस्तखत भी हैं.

इस पर उसने सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर के समक्ष इस्तगासा पेश कर 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश 2018 और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज करवाने की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने मूंडवा थाना पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज करने और नतीजा रिपोर्ट जल्द कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- नागौर दुष्कर्म मामला : CCTV में कैद हुए दो संदिग्ध बाइक सवार, पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले में नागौर एसपी डॉ विकास पाठक का कहना है कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

नागौर. मूंडवा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पर उसके पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज हुआ है. पति बीकानेर में रहता है. तलाक के नोटिस पर जिन दो गवाहों के दस्तखत थे उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में कम दहेज लाने की बात पर प्रताड़ित किया जाने लगा था. इसके बाद वह ससुराल से अपने पीहर मूंडवा आ गई. इसके बाद उसने अपने पति, सास, ससुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. जो नागौर कोर्ट में चल रहा है. पिछले दिनों पति ने दो गवाहों के दस्तखत के साथ उसे तलाक का नोटिस भिजवा दिया. अब महिला की अर्जी पर पति शाहरुख और नोटिस पर बतौर गवाह दस्तखत करने वाले बीकानेर निवासी तोलाराम और गुलाम नबी के खिलाफ मूंडवा थाने में तीन तलाक कानून की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

जानकारी के अनुसार मूंडवा निवासी इस महिला की शादी 2013 में बीकानेर निवासी शाहरुख के साथ हुई थी. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. इस पर करीब तीन साल पहले वह ससुराल बीकानेर से मूंडवा आकर यहां अपने पीहर में रहने लगी.

उसने अपने पति शाहरुख, सास रमजानी और ससुर सलीम सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. जो नागौर कोर्ट में विचाराधीन है. महिला का आरोप है कि पति शाहरुख ने पिछले दिनों उसे नोटिस भेजकर तलाक दे दिया. जिस पर बतौर गवाह तोलाराम और गुलाम नबी के दस्तखत भी हैं.

इस पर उसने सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर के समक्ष इस्तगासा पेश कर 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश 2018 और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज करवाने की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने मूंडवा थाना पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज करने और नतीजा रिपोर्ट जल्द कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- नागौर दुष्कर्म मामला : CCTV में कैद हुए दो संदिग्ध बाइक सवार, पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले में नागौर एसपी डॉ विकास पाठक का कहना है कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.