नागौर. नागौर लोकसभा सीट से आरएलपी-भाजपा के बीच हुए गठबंधन के तहत आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया. इसके लिए भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया. जिसके जरिए उन्होंने राजसमंद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दीया कुमारी के समर्थन में मेड़ता सिटी में आम जनसभा को संबोधित किया.
मेड़ता सिटी में भाजपा आरएलपी कार्यकर्ताओं की ओर से हनुमान बेनीवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. यहां के नेहरू पार्क में आयोजित आमसभा में संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं जोश जोश में बेनीवाल ने कहा कि अगर जीत कर गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम में शामिल होते हैं उसके बाद अगर पाकिस्तान ज्यादा बोलेगा तो परमाणु बम फेंक देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक की उसके बाद लग रहा है कि देश सुरक्षित हाथों में है और पूरे देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की लहर नजर आ रही है.
बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन के बाद कांग्रेस कमजोर पड़ चुकी है. इस बार राजस्थान की 25 में से 25 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. हनुमान बेनीवाल ने बताया कि हम मिशन 25 को लेकर आज से नागौर के अलावा राजसमंद, जोधपुर में 4 सभा को संबोधित कर रहे हैं. मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे
वहीं बेनीवाल ने दीया कुमार की तारीफ करते हुए विधायक हमेशा जनता की सेवा की है तो उम्मीदवार दीया कुमारी ने कहा कि देश के भविष्य के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए क्योंकि मैं भी एक फौजी की बेटी हूं उस समय मेरे पिताजी पाकिस्तान के अंदर जाकर भारतीय सेना का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने कोई आदेश नहीं दिया. उधर मेड़ता सिटी की सभा में भाजपा ने एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली. वहीं केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी मंच पर नजर नहीं आए.