नागौर. जिले में पंचायती राज चुनाव नवम्बर-दिसम्बर 2020 में जिले की 500 ग्राम पचायतों में होने जा रहे हैं. जिला परिषद के 47 सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्य के 383 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक की गई.
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव-2020 में अब तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए चरणों में जिस तरह से सभी अधिकारियों ने आपसी समन्वय रखते हुए कार्य किया है, ठीक उसी तरह से आगामी चरण में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए होने वाले चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएं. उन्होंने कहा कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए नवम्बर-दिसम्बर माह में होने वाले चुनाव चार चरणों में करवाए जाने हैं. इसके लिए प्रथम चरण में जायल, नागौर, मुंडवा और खींवसर में 857 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6 लाख 20 हजार 979 मतदाता मतदान करेंगे.
यह मतदान पंचायत समिति क्षेत्र और जिला परिषद वार्डों में 23 नवम्बर को होना है. इसकी पूरी तैयारी निर्धारित अवधि में कर ली जाए. नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 4 नवम्बर से हो चुकी है. द्वितीय चरण में डेगाना, मेड़ता, रियाबड़ी और भैरुन्दा में 670 मतदान केन्द्रों पर 4 लाख 89 हजार 604 मतदाता 27 नम्बर को मतदान करेंगे. तृतीय चरण में मकराना, परबतसर और नांवा के साथ कूचामन सिटी मे कूल 808 मतदान केन्द बनाए गए है, जहां पांच लाख 87 हजार 276 मतदाता 1 दिसम्बर को मतदान करेंगे और चतुर्थ चरण में लाडनू, मौलासर और डीडवाना में 584 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 658 मतदाता 5 दिसम्बर को मतदान करेंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ चुनाव संबंधी कार्यों को सम्पन्न करवाएं. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए निर्धारित किए गए मतदान केन्द्रों में से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार करवाकर, वहां निर्धारित पुलिस जाब्ता तैनात करने का होमवर्क कर लें.
यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन Day-4: रेलवे ट्रैक पर गुर्जरों की हुंकार, दो दौर की वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति
मनोज कुमार ने कहा कि जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए संबंधित सभी 15 पंचायत समिति मुख्यालयों पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि नामांकन दाखिल करने के लिए निर्धारित इन 16 कार्यालयों में कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरा पालन हो, इसके लिए सभी जगह सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की जाए.
नामांकन दाखिल के लिए निर्धारित सभी कार्यालयों के बाहर स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त किया जाए, जो हेल्थ स्क्रीनिंग करे. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने पंचायती राज चुनाव-2020 के सफल संचालन को लेकर गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट भी ली है.
यह भी पढ़ें- अजमेरः कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री ललित भाटी की कोरोना से मौत
उन्होंने मतदान केन्द्रों के निर्धारण, मतदान सूचियों के प्रकाशन, वार्डवार मतदाताओं की सांख्यिकी सूचना, जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, मतदान दलों के प्रशिक्षण, आवास व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित सुविधाओं की व्यवस्था, वीडियोग्राफी तथा यातयात व्यवस्था मय रूटचार्ट सहित अन्य तैयारियों को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, उपखण्ड अधिकारी नागौर अमित चौधरी, तहसीलदार निर्वाचन रूघाराम सैन, नगर परिषद आयुक्त मनीषा चैधरी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क दुर्गासिंह उदावत सहित चुनाव संचालन को लेकर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे.