नागौर. जिले के कुचेरा थाना इलाके के बुटाटी गांव के पास खेत में बने कमरे में अधेड़ का शव खून से लथपथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर कूचेरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुंडवा अस्पताल में रखवाया. मृतक की उम्र करीब 73 साल बताई जा रही है. कुचेरा थाना अधिकारी देवीलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शायर खां अपने खेत के कमरे मृत पड़ा था.
घटनास्थल पर खुन के निशान पाए जाने के बाद घटनास्थल पर वृत्ताधिकारी विजय सांखला और पुलिस अधिकारी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे. मौत संदिग्ध होने के कारण नागौर जिला मुख्यालय से फारेंसिक टीम को बुलाया गया. साथ ही घटनास्थल की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई गई है. परिजनों से हत्या की आंशका जताते हुए मृतक का शव का मेडिकल बोर्ड से मुंडवा अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर शेखावत ने कसा तंज, कहा- फाइव स्टार सुविधाओं वाला झूठा आंदोलन है
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. परिजनों का कहना है कि किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वहीं पड़ोसियों का भी यही कहना है कि बुटाटी गांव के शायर खां एक सीधा-साधा व्यक्ति था, उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था.