ETV Bharat / state

सांभर झील में इस साल अब तक 621 पक्षियों की हुई मौत, 235 को बचाया - SAMBHER LAKE BIRD DEATH CASE

सांभर झील में फैले बॉटलिज्म बैक्टीरिया के कारण अब तक 621 पक्षियों की मौत हो चुकी है. वहीं 235 पक्षियों को बचा लिया गया है.

Sambher Lake Bird Death Case
उपचार के बाद स्वस्थ ​हुए पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास पर छोड़ती उपखंड ​अधिकारी (Photo ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 8:00 PM IST

कुचामनसिटी: विश्वविख्यात सांभर झील में इन दिनों बॉटलिज्म बैक्टीरिया के कारण हो रही पक्षियों की मृत्यु को लेकर प्रशासन और नमक उत्पादनकर्ता काफी चिंतिंत है. प्रशासन ने झील क्षेत्र से मृत पक्षियों को बाहर निकालकर उनका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया. बीमार पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर भेजकर उनका उपचार करवाया गया. झील में अब तक 621 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जबकि 235 पक्षियों को बचा लिया गया है.

जिला कलेक्टर पुखराज सैनी ने बताया कि घायल पक्षियों का इलाज करने पर 38 पक्षी स्वस्थ हो गए. जिन्हें बुधवार को सांभर झील में छोड़ा गया. जिला कलेक्टर कहा कि सर्वप्रथम जो मृतक पक्षी हैं, प्राथमिकता से वहां से उठाया जा रहा है. उनको कहीं दूर ले जाकर जलाकर दवाई छिटकी जा रही है , क्योंकि मृतक पक्षी के खूब सारे कीड़े लग जाते हैं और उन कीड़ों से अन्य पक्षीयो के मरने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि जो पक्षी घायल हैं, उनका उपचार कराया जा रहा है. पास में वन विभाग का एक कार्यालय है जहां घायल पक्षियों को रखा जा रहा है. मृतक पक्षी के कारण ही दूसरे पक्षी के बीमारी फैलने का खतरा रहता है, जिसे रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी ने बताया कि बुधवार तक कुल 621 पक्षियों की मृत्यु हो चुकी थी. इनमें से 111 पक्षियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई. वर्तमान में रेस्क्यू सेन्टर पर इलाजरत पक्षियों की संख्या 50 है. सांभर झील क्षेत्र नावां से समस्त टीमों ने 19 मृत पक्षियों का निस्तारण किया एवं अब तक 235 असहाय परिंदों को रेस्क्यू किया गया है.

झील में इस साल अब तक 621 पक्षियों की हो चुकी मौत. (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: सांभर झील में बॉटलिज्म के फैलने का खतरा, प्रशासन सतर्क, दीपावली के दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

32 अवैध बोरवेल नष्ट व 4 पम्प सेट जब्त किए: उपखंड अधिकारी ने बताया कि सांभर झील में 32 अवैध बोरवेल नष्ट किए गए और 4 पम्पसेट जब्त किए गए. इसके साथ ही 300 मीटर केबल जब्त की गई एवं 250 फिट पाइप लाइन जब्त की गई. विद्युत निगम के सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा व उनकी टीम ने 3 बिजली कनेक्शन काटे. उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरी ने सांभर झील क्षेत्र में पक्षियों पर आए संकट को देखते हुए सहयोग करने की अपील की.

कुचामनसिटी: विश्वविख्यात सांभर झील में इन दिनों बॉटलिज्म बैक्टीरिया के कारण हो रही पक्षियों की मृत्यु को लेकर प्रशासन और नमक उत्पादनकर्ता काफी चिंतिंत है. प्रशासन ने झील क्षेत्र से मृत पक्षियों को बाहर निकालकर उनका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया. बीमार पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर भेजकर उनका उपचार करवाया गया. झील में अब तक 621 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जबकि 235 पक्षियों को बचा लिया गया है.

जिला कलेक्टर पुखराज सैनी ने बताया कि घायल पक्षियों का इलाज करने पर 38 पक्षी स्वस्थ हो गए. जिन्हें बुधवार को सांभर झील में छोड़ा गया. जिला कलेक्टर कहा कि सर्वप्रथम जो मृतक पक्षी हैं, प्राथमिकता से वहां से उठाया जा रहा है. उनको कहीं दूर ले जाकर जलाकर दवाई छिटकी जा रही है , क्योंकि मृतक पक्षी के खूब सारे कीड़े लग जाते हैं और उन कीड़ों से अन्य पक्षीयो के मरने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि जो पक्षी घायल हैं, उनका उपचार कराया जा रहा है. पास में वन विभाग का एक कार्यालय है जहां घायल पक्षियों को रखा जा रहा है. मृतक पक्षी के कारण ही दूसरे पक्षी के बीमारी फैलने का खतरा रहता है, जिसे रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी ने बताया कि बुधवार तक कुल 621 पक्षियों की मृत्यु हो चुकी थी. इनमें से 111 पक्षियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई. वर्तमान में रेस्क्यू सेन्टर पर इलाजरत पक्षियों की संख्या 50 है. सांभर झील क्षेत्र नावां से समस्त टीमों ने 19 मृत पक्षियों का निस्तारण किया एवं अब तक 235 असहाय परिंदों को रेस्क्यू किया गया है.

झील में इस साल अब तक 621 पक्षियों की हो चुकी मौत. (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: सांभर झील में बॉटलिज्म के फैलने का खतरा, प्रशासन सतर्क, दीपावली के दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

32 अवैध बोरवेल नष्ट व 4 पम्प सेट जब्त किए: उपखंड अधिकारी ने बताया कि सांभर झील में 32 अवैध बोरवेल नष्ट किए गए और 4 पम्पसेट जब्त किए गए. इसके साथ ही 300 मीटर केबल जब्त की गई एवं 250 फिट पाइप लाइन जब्त की गई. विद्युत निगम के सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा व उनकी टीम ने 3 बिजली कनेक्शन काटे. उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरी ने सांभर झील क्षेत्र में पक्षियों पर आए संकट को देखते हुए सहयोग करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.