भरतपुर : कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) 19 नवंबर को भरतपुर में एक मेगा जॉब फेयर, कौशल महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. इसके तहत भरतपुर के युवाओं को रोजगार देने की इच्छुक कंपनियों ने विभिन्न जॉब रोल्स के लिए 11 हजार से अधिक वैकेंसी रखी हैं. इसके अलावा जिले में 15 प्रशिक्षण केदो पर 40 घंटे तक चलने वाला पांच दिवसीय गहन रोजगार योग्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा है, जिसके तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
गुरुवार को भरतपुर के एक निजी होटल में एनएसडीसी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में एनएसडीसी के सीईओ और एनएसडीसी इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर वेदमणि तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार का ध्यान युवाओं को नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने पर है. कौशल और उद्यमिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस रहा है. भारत जैसे बड़े देश में, कौशल विकास और उद्यमशीलता एकमात्र ऐसा मंत्रालय है जो बढ़ते भारत की जरूरतों को पूरा कर सकता है. कौशल महोत्सव का मुख्य फोकस नियोक्ताओं और रोजगार के लिए तैयार युवाओं के बीच की खाई को पाटना है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Mega Job Fair : 1 हजार से अधिक को मिला नौकरी का ऑफर
भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि एनएसडीसी ने इतिहास में पहली बार ग्राम पंचायत के साथ भी काम किया है, जो भरतपुर कौशल महोत्सव को एक पायलट प्रोजेक्ट और ग्रामीण भारत को सहायता प्रदान करने की अपनी तरह की अनूठी पहल बनाता है. सीईओ तिवारी ने बताया कि भरतपुर के युवाओं को रोजगार देने की इच्छुक कंपनियों ने विभिन्न जॉब रोल्स के लिए 11,000 से अधिक वैकेंसी रखी हैं. 40 घंटे तक चलने वाला पांच दिवसीय गहन रोजगार योग्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम अभी भी भरतपुर में 15 प्रशिक्षण केंद्रों पर चल रहा है, जिसमें सॉफ्ट स्किल्स (इफेक्टिव कम्युनिकेशन, इंटरव्यू की तैयारी,प्रॉब्लम सॉल्विंग, टाइम मैनेजमैन्ट, आदि) पर मॉड्यूल शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा ऑटोमोटिव, लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में डोमेन स्किल्स पर ओरिएन्टेशन शामिल है. प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवार NSDC जॉबएक्स (https://nsdcjobx.com/jobseeker/QuickRegKM?UtmSource=Bharatpur&UtmID=13) पर 14 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
तिवारी ने बताया कि कौशल महोत्सव में एक डायनामिक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों प्रतिभागियों को आईटी, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों से ऑफर लेटर प्राप्त होंगे. भरतपुर एक प्रमुख इन्डस्ट्रियल हब के रूप में, विशेष रूप से अपनी 554 पंजीकृत सरसों तेल मिलों और कृषि आधारित उद्योगों में 10,000 से अधिक सूक्ष्म और लघु उद्यमों में कुशल कार्यबल की आवश्यकता का उदाहरण है.