ETV Bharat / city

नागौर: मुंबई से आए 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - नागौर जिला प्रशासन

प्रवासियों के आने के साथ ही नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. बुधवार को जिले में मुंबई से आए 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 213 हो चुकी है. वहीं, अब तक लगभग 60 हजार प्रवासी मजदूर जिले में आ चुके हैं.

nagaur corona update, corona positive in nagaur, नागौर में कोरोना संक्रमण
मुंबई से 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:42 PM IST

नागौर. कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त होने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे नागौर जिले में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है. जिले में बुधवार को 17 नए कोरोना मरीज पाए गए है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है. इनमें से ज्यादातर मरीज रेड जोन इलाकों से आए हुए प्रवासी मरीज है. वहीं जिले में प्रवासियों का आना लगातार जारी है. अब तक 60 हजार से ज्यादा प्रवासी नागौर जिले में प्रवेश कर चुके है. इन प्रवासियों के कारण ही जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में तेजी आई है. इसी कारण रेड जोन इलाके से आने वाले प्रवासियों पर नागौर जिला प्रशासन ने विशेष फोकस रखा हुआ है.

मुंबई से 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नागौर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार की ओर से राहत देने के बाद जिले मे 60 हजार के करीब प्रवासी आ चुके हैं. नागौर के बी आर मिर्धा कॉलेज में बने सेंटर में चिकित्सा विभाग की टीमें इन लोगों की सैंपलिंग कर रही है. सैंपलिंग के बाद रेड जोन से आने प्रवासियों को सरकारी भवनों में 14 दिनों के लिये क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जिससे गांव में संक्रमण नहीं फैले. साथ ही बताया कि जिले में कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये पढ़ें: कोटा में एक महीने की मासूम कोरोना पॉजिटिव, आज 6 मामले आए सामने...कुल आंकड़ा पहुंचा 337

वहीं कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अन्य राज्यों से प्रवासी नागौर जिले में वापस लौटने के साथ ही कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा है. जिले में प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसके साथ ही कोरोना महामारी का खतरा भी बढ़ रहा है. वहीं कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को पाए गए सभी पॉजिटिव जिले के बासनी कस्बे के रहने वाले हैं, जो रेड जोन इलाके मुंबई से आए थे. इन्हें एहतियात के तौर पर नागौर के माडी देवी महाविद्यालय में रखा गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपलिंग का काम जारी है.

नागौर. कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त होने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे नागौर जिले में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है. जिले में बुधवार को 17 नए कोरोना मरीज पाए गए है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है. इनमें से ज्यादातर मरीज रेड जोन इलाकों से आए हुए प्रवासी मरीज है. वहीं जिले में प्रवासियों का आना लगातार जारी है. अब तक 60 हजार से ज्यादा प्रवासी नागौर जिले में प्रवेश कर चुके है. इन प्रवासियों के कारण ही जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में तेजी आई है. इसी कारण रेड जोन इलाके से आने वाले प्रवासियों पर नागौर जिला प्रशासन ने विशेष फोकस रखा हुआ है.

मुंबई से 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नागौर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार की ओर से राहत देने के बाद जिले मे 60 हजार के करीब प्रवासी आ चुके हैं. नागौर के बी आर मिर्धा कॉलेज में बने सेंटर में चिकित्सा विभाग की टीमें इन लोगों की सैंपलिंग कर रही है. सैंपलिंग के बाद रेड जोन से आने प्रवासियों को सरकारी भवनों में 14 दिनों के लिये क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जिससे गांव में संक्रमण नहीं फैले. साथ ही बताया कि जिले में कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये पढ़ें: कोटा में एक महीने की मासूम कोरोना पॉजिटिव, आज 6 मामले आए सामने...कुल आंकड़ा पहुंचा 337

वहीं कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अन्य राज्यों से प्रवासी नागौर जिले में वापस लौटने के साथ ही कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा है. जिले में प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसके साथ ही कोरोना महामारी का खतरा भी बढ़ रहा है. वहीं कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को पाए गए सभी पॉजिटिव जिले के बासनी कस्बे के रहने वाले हैं, जो रेड जोन इलाके मुंबई से आए थे. इन्हें एहतियात के तौर पर नागौर के माडी देवी महाविद्यालय में रखा गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपलिंग का काम जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.