ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का नावा में किया शुभारंभ, अमित शाह पर साधा निशाना - Rajiv Gandhi Rural Olympic Games

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को नागौर दौरे पर (CM Gehlot in Nagaur) रहे. यहां सीएम अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ किया. इस दौरान सीएम ने राजस्‍थान आए अमित शाह पर जुबानी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि शाह बिना तैयारी आए थे, पुरानी सरकार की योजनाओं के बारे में बोल रहे थे, शायद वसुंधरा राजे पर तंज कस रहे थे.

Jaipur Latest news
सीएम गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का नावा में किया शुभारंभ, अमित शाह पर साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:28 PM IST

कुचामनसिटी (नागौर). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को नागौर जिले के नावा शहर पहुंचे. यहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण का लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुभारंभ किया. इस दाैरान सीएम ने देश के पीएम नरेन्‍द्र मोदी और अमित शाह पर जुबानी हमला (CM Gehlot targets Amit Shah in Nagaur) बोला. सीएम ने कहा कि अमित शाह राजस्‍थान आए और पिछली सरकार की योजनाओं के बारे में बोल गए. शायद वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कस रहे थे.

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक से प्रतिभा की खोज होगी. खेल भावना से जाती, धर्म और वर्ग की खाई कम होती है. प्रधानमंत्री को आगे बढ़कर देश के लोगों से भाईचारा की अपील करनी चाहिए. गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि तथ्यों से छेड़छाड़ करके गए हैं. ताज्जुब है कि गृहमंत्री को तथ्य का पता ही नहीं है. पिछली सरकार की योजना के बारे में बोल गए या तो उन्हें जानकारी नहीं है या वसुंधरा राजे सिंधिया पर तंज कसने के लिए बोला होगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने साधा निशाना, बोले- बिना तैयारी आए थे अमित शाह, राजे पर कस रहे थे तंज

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करते हुए गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की वजह से राजस्थान में खेलों का नया आयाम स्थापित होगा. सीएम ने राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे जनहित कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है. चिकित्सा के क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से आम जनता जुड़ी है.इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के साथ उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव, जायल विधायक मंजू मेघवाल, कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

पढ़ें: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अमित शाह पर पलटवार, कहा- वह तो ढाई लाख का चश्मा पहनते हैं और 80 हजार का मफलर

मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण के दौरान विधायक महेंद्र चौधरी ने पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नावा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा इतना विकास कार्य कराया जा चुका है कि आने वाले 50 वर्षों में भी किसी की जरूरत नहीं. जब मैं विधायक बना तो, उस समय नावा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. बात की तो उन्होंने इस क्षेत्र के लिए दो बड़ी नहर दे दी. दोनों नहरो का पानी नावां विधानसभा को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है, जिस तरह महिलाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा चल रही है, उसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी महिलाओं के लिए शहरी नरेगा योजना लागू की.

कुचामनसिटी (नागौर). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को नागौर जिले के नावा शहर पहुंचे. यहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण का लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुभारंभ किया. इस दाैरान सीएम ने देश के पीएम नरेन्‍द्र मोदी और अमित शाह पर जुबानी हमला (CM Gehlot targets Amit Shah in Nagaur) बोला. सीएम ने कहा कि अमित शाह राजस्‍थान आए और पिछली सरकार की योजनाओं के बारे में बोल गए. शायद वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कस रहे थे.

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक से प्रतिभा की खोज होगी. खेल भावना से जाती, धर्म और वर्ग की खाई कम होती है. प्रधानमंत्री को आगे बढ़कर देश के लोगों से भाईचारा की अपील करनी चाहिए. गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि तथ्यों से छेड़छाड़ करके गए हैं. ताज्जुब है कि गृहमंत्री को तथ्य का पता ही नहीं है. पिछली सरकार की योजना के बारे में बोल गए या तो उन्हें जानकारी नहीं है या वसुंधरा राजे सिंधिया पर तंज कसने के लिए बोला होगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने साधा निशाना, बोले- बिना तैयारी आए थे अमित शाह, राजे पर कस रहे थे तंज

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करते हुए गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की वजह से राजस्थान में खेलों का नया आयाम स्थापित होगा. सीएम ने राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे जनहित कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है. चिकित्सा के क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से आम जनता जुड़ी है.इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के साथ उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव, जायल विधायक मंजू मेघवाल, कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

पढ़ें: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अमित शाह पर पलटवार, कहा- वह तो ढाई लाख का चश्मा पहनते हैं और 80 हजार का मफलर

मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण के दौरान विधायक महेंद्र चौधरी ने पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नावा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा इतना विकास कार्य कराया जा चुका है कि आने वाले 50 वर्षों में भी किसी की जरूरत नहीं. जब मैं विधायक बना तो, उस समय नावा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. बात की तो उन्होंने इस क्षेत्र के लिए दो बड़ी नहर दे दी. दोनों नहरो का पानी नावां विधानसभा को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है, जिस तरह महिलाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा चल रही है, उसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी महिलाओं के लिए शहरी नरेगा योजना लागू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.