नागौर. शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न व्यापार संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने 4 दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके बाद मुख्य बाजार सहित सभी बाजारों में इस बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. शहर बंद के दौरान अन्य व्यापारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को नजरअंदाज करते हुए कई होटल, मिठाई दुकानें, कपड़े की दुकानों को खुला रखा, जिससे व्यापारियों में गुटबाजी भी देखने को मिली.
शहर में कोरोना के बढ़ते मामले सामने आने के बाद सभी व्यापारियों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया था और कारोबार को 4 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया था. शहर के कई वार्ड और आसपास ग्राम पंचायत ताऊसर चेनार इलाकों में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद व्यापारियों ने सावधानी बरतते हुए यह निर्णय लिया था, ताकि बाजारों में कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें- CORONA: बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रहेगा एक काउंटर, प्रत्येक यात्री की होगी जांच
मुख्य सब्जी मार्केट में भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यापारी मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. नागौर पुलिस ने कई वार्डों में बंद को देखते हुए बाजारों में गश्त को बढ़ा दिया है. नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 999 तक जा पहुंचा है. वर्तमान में 257 पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. 724 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में नागौर जिले में अब तक 18 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं 2562 सैंपल का रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 32214 सैंपल लिए जा चुके हैं.