नागौर. जिले के ढाढ़रिया खुर्द में आग से 30 बकरियां जिन्दा जल गई. साथ ही आग की घटना में अन्य बकरियों की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि मालिक ने तीन-चार दिन पहले ही बकरियां खरीदी थी. आग की घटना ढ़ाढ़रिया खुर्द निवासी कानाराम मेघवाल के बाड़े में हुई.
नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाढ़रिया खुर्द गांव में गरीब पशुपालक पर होली का पर्व खुशियां की जगह दुःख लेकर आया. गरीब परिवार की खुशियां में रंग में भंग पड़ गया. जानकारी के अनुसार ढांढरिया खुर्द गांव से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन के आसपास कानाराम के खेत में पशुओं का बाडा था और अचानक हाई टेंशन विद्युत लाइन से स्पार्किंग होने से चिंगारी बाड़े में गिरी और अचानक बाड़े में आग लग गई.
जिससे पशुओं का बाड़ा आग की चपेट में आ गया और आग की चपेट में आने से बाड़े में बंधी हुई लगभग दो दर्जन बकरियों की आग में झुलसने से मौके पर ही 30 मौत हो गई. वहीं 9-10 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद खींवसर थाना पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पशुपालन विभाग द्वारा घायल बकरियों का इलाज किया है. साथ ही जली हुई बकरियों का खेत मे ही गड्डा खोदकर जमीन में गाड़ा गया है. तहसील कार्यालय द्वारा पटवारी को भेजकर मौका रिपोर्ट मंगवाई गई.