ETV Bharat / city

राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन...हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस का 'मौन सत्याग्रह'

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:13 PM IST

हाथरस में दुष्कर्म मामले के बाद बढ़े सियासी पारे का असर नागौर तक देखने को मिल रहा है. एक तरफ राजस्थान में कानून-व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाकर भाजपा ने धरना दिया. वहीं, कांग्रेस ने अपने नेताओं के साथ अभद्रता के मामले में गांधी प्रतिमा के सामने मौन सत्याग्रह किया.

राजस्थान न्यूज, nagore news
भाजपा ने नागौर में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिया धरना

नागौर. उत्तर प्रदेश में युवती के साथ गैंगरेप मामले में बढ़े सियासी तापमान का असर नागौर पर भी दिखाई दे रहा है. एक तरफ भाजपा प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने और महिलाओं और दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी होने का आरोप लगा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

भाजपा ने नागौर में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिया धरना

भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागौर कलेक्ट्रेट के पास स्थित नेहरू पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया. यहां संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट होने की बात कही और आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं, लेकिन कांग्रेस हाथरस मामले को बेवजह तूल देकर राजनीति कर रही है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधवराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और महिला और दलित अत्याचार के मामलों पर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए धरना दिया गया है. उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया है.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार नागौर आए हरीश चौधरी, जन जागरूकता अभियान का किया आगाज

दूसरी तरफ कांग्रेस ने हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अभद्रता का आरोप लगाकर मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क स्थित गांधी वाटिका में गांधी प्रतिमा के सामने मौन सत्याग्रह किया. पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का कहना है कि हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने तक पर भी यूपी सरकार ने रोक लगाई.

नागौर. उत्तर प्रदेश में युवती के साथ गैंगरेप मामले में बढ़े सियासी तापमान का असर नागौर पर भी दिखाई दे रहा है. एक तरफ भाजपा प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने और महिलाओं और दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी होने का आरोप लगा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

भाजपा ने नागौर में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिया धरना

भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागौर कलेक्ट्रेट के पास स्थित नेहरू पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया. यहां संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट होने की बात कही और आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं, लेकिन कांग्रेस हाथरस मामले को बेवजह तूल देकर राजनीति कर रही है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधवराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और महिला और दलित अत्याचार के मामलों पर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए धरना दिया गया है. उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया है.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार नागौर आए हरीश चौधरी, जन जागरूकता अभियान का किया आगाज

दूसरी तरफ कांग्रेस ने हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अभद्रता का आरोप लगाकर मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क स्थित गांधी वाटिका में गांधी प्रतिमा के सामने मौन सत्याग्रह किया. पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का कहना है कि हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने तक पर भी यूपी सरकार ने रोक लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.