ETV Bharat / city

जीत का जश्न: नागौर में बीजेपी और सिरोही में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - neeraj dangi victory

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के राजेंद्र गहलोत की जीत पर नागौर में माली समाज के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. नागौर में ताऊसर गांव में राजेंद्र गहलोत का ससुराल है और वे संत लिखमीदास महाराज ट्रस्ट, अमरपुरा के अध्यक्ष भी हैं.

nagaur news  sirohi news  rajya sabha elections in rajasthan  rajya sabha election 2020  rajendra gehlot victory  neeraj dangi victory  activists celebrate
गहलोत की जीत पर नागौर में मनाया गया जश्न
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:34 PM IST

नागौर. राज्यसभा सांसद के चुनाव में भाजपा के राजेंद्र गहलोत की जीत पर नागौर में भी जश्न मनाया गया. डीडवाना रोड स्थित माली समाज के भवन के बाहर माली समाज के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई. इससे पहले माली समाज के लोगों ने संत लिखमीदास महाराज के मंदिर जाकर वहां भी खुशी का इजहार किया.

गहलोत की जीत पर नागौर में मनाया गया जश्न

शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के तीन सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को दो और भाजपा को एक सीट पर जीत मिली है. हालांकि, मतदान होने के बाद करीब साढ़े 6 बजे औपचारिक रूप से चुनाव का परिणाम जारी हुआ. लेकिन प्रदेश में राजनीतिक समीकरण के हिसाब से कांग्रेस की दो सीट पर और भाजपा की एक सीट पर जीत पक्की मानी जा रही थी. इसी के चलते नागौर में भाजपा कार्यकर्ताओं और माली समाज के लोगों ने साढ़े पांच बजे के आसपास ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत

पहले अमरपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज मंदिर में माली समाज के लोगों ने खुशी जताई. इसके बाद समाज के लोग और पार्टी कार्यकर्ता डीडवाना रोड स्थित माली समाज के भवन पहुंचे. जहां आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव में 1 वोट खारिज होने पर बोले सतीश पूनिया....ये ह्यूमन एरर

जोधपुर के रहने वाले राजेंद्र गहलोत का नागौर से खास जुड़ाव है. नागौर के पास ताऊसर गांव में उनकी ससुराल भी है. इसके साथ ही अमरपुरा में संत लिखमीदास महाराज मंदिर ट्रस्ट के राजेंद्र गहलोत अध्यक्ष भी हैं. उनके राज्यसभा सांसद बनने पर ससुराल ताऊसर में भी खुशी मनाई गई.

नीरज डांगी की जीत की खुशी में हुई आतिशबाजी

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीरज डांगी की जीत के बाद सिरोही के रेवदर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई. रेवदर सहित आबूरोड मंडार और जिले भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नीरज डांगी समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. डांगी रेवदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रह चुके है. कांग्रेस से जीते नीरज डांगी के राज्यसभा सांसद बनने पर सिरोही जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई.

नीरज डांगी की जीत की खुशी में हुई आतिशबाजी

नीरज डांगी सिरोही से साल 2008 और 2018 में रेवदर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. चुनाव में हार के बाद भी डांगी लगातार क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. डांगी की जीत पर समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. आबूरोड और रेवदर सहित अन्य जगह नीरज डांगी के समर्थकों ने अपनी अपनी खुशी जाहिर की. आबूरोड में आतिशबाजी के दौरान निखिल जोशी, सुमित जोशी और आदिल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नागौर. राज्यसभा सांसद के चुनाव में भाजपा के राजेंद्र गहलोत की जीत पर नागौर में भी जश्न मनाया गया. डीडवाना रोड स्थित माली समाज के भवन के बाहर माली समाज के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई. इससे पहले माली समाज के लोगों ने संत लिखमीदास महाराज के मंदिर जाकर वहां भी खुशी का इजहार किया.

गहलोत की जीत पर नागौर में मनाया गया जश्न

शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के तीन सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को दो और भाजपा को एक सीट पर जीत मिली है. हालांकि, मतदान होने के बाद करीब साढ़े 6 बजे औपचारिक रूप से चुनाव का परिणाम जारी हुआ. लेकिन प्रदेश में राजनीतिक समीकरण के हिसाब से कांग्रेस की दो सीट पर और भाजपा की एक सीट पर जीत पक्की मानी जा रही थी. इसी के चलते नागौर में भाजपा कार्यकर्ताओं और माली समाज के लोगों ने साढ़े पांच बजे के आसपास ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत

पहले अमरपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज मंदिर में माली समाज के लोगों ने खुशी जताई. इसके बाद समाज के लोग और पार्टी कार्यकर्ता डीडवाना रोड स्थित माली समाज के भवन पहुंचे. जहां आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव में 1 वोट खारिज होने पर बोले सतीश पूनिया....ये ह्यूमन एरर

जोधपुर के रहने वाले राजेंद्र गहलोत का नागौर से खास जुड़ाव है. नागौर के पास ताऊसर गांव में उनकी ससुराल भी है. इसके साथ ही अमरपुरा में संत लिखमीदास महाराज मंदिर ट्रस्ट के राजेंद्र गहलोत अध्यक्ष भी हैं. उनके राज्यसभा सांसद बनने पर ससुराल ताऊसर में भी खुशी मनाई गई.

नीरज डांगी की जीत की खुशी में हुई आतिशबाजी

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीरज डांगी की जीत के बाद सिरोही के रेवदर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई. रेवदर सहित आबूरोड मंडार और जिले भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नीरज डांगी समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. डांगी रेवदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रह चुके है. कांग्रेस से जीते नीरज डांगी के राज्यसभा सांसद बनने पर सिरोही जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई.

नीरज डांगी की जीत की खुशी में हुई आतिशबाजी

नीरज डांगी सिरोही से साल 2008 और 2018 में रेवदर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. चुनाव में हार के बाद भी डांगी लगातार क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. डांगी की जीत पर समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. आबूरोड और रेवदर सहित अन्य जगह नीरज डांगी के समर्थकों ने अपनी अपनी खुशी जाहिर की. आबूरोड में आतिशबाजी के दौरान निखिल जोशी, सुमित जोशी और आदिल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.