नागौर. प्रदेश में हर श्रेणी के उपभोक्ताओं का 3 महीने का बिजली-पानी का बिल माफ करने और किसानों का अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि प्रदेश सरकार ने बिजली के बिल में 30 जून तक की छूट दी है, जो कोरोना काल के मद्देनजर प्रभावित आमजन को ज्यादा राहत देने वाली नहीं है. इसलिए भाजपा प्रदेश में हर श्रेणी के उपभोक्ताओं का 3 महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग कर रही है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में हर तबके का काम धंधा प्रभावित हुआ है. इसलिए सरकार को बिजली बिल माफ करना चाहिए. इसके साथ ही सत्ता में आने से पहले किसानों के ऋण माफी के लिए कांग्रेस द्वारा की गई घोषणा भी भाजपा नेताओं ने याद दिलाई. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार बनने के डेढ़ साल बाद भी किसानों का अल्पकालीन फसली बैंक ऋण माफ नहीं हुआ है. सरकार को इस दिशा में भी जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए.
पढ़ें: Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम
इसके साथ ज्ञापन में भाजपा ने मांग की गई है कि किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने नाबार्ड को वित्तीय सहायता दी है. इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिलना चाहिए. इसके लिए प्रदेश सरकार को भी नियमों में शिथिलता देनी चाहिए.
पढ़ें: रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, भाजपा प्रदेश महामंत्री बीरम देव सिंह जैसास, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी सहित भाजपा के कई मोर्चो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.