बाड़मेर. दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घर में सो रही नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. इस दौरान बच्चियों को जब इस बात की भनक लगी तो वह चिल्लाने लगी, जिस पर परिवार के सदस्य पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी के दो साथियों ने परिवार के सदस्यों पर पिस्टल तान दी, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
वहीं पीड़ित परिवार की ओर से धोरीमना थाना में मामला दर्ज करवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार की मांग है कि उन आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
दरअसल, धोरीमना थाना इलाके में दो नाबालिग बच्चियां जो अपने नाना नानी के पास पढ़ाई के लिए रहती है. ऐसे में 9 मई की रात को पड़ोस का नामजद आरोपी घर में अनाधिकृत प्रवेश कर सो रही दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा तभी नाबालिग बच्चियां जाग गई और चिल्लाने लगी उनकी आवाज सुनकर उनके बुजुर्ग नाना नानी आए. इस पर आरोपी के दो अन्य साथियों ने पिस्तौल तान दी और जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से 12 मई को धोरीमना थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया. इस पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं पीड़ित परिवार की मांग है कि इस वारदात में शामिल दो अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करें.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर: जसोल धाम की वेबसाइट हुई लांच, भक्तों को अब ऑनलाइन दर्शन और आरती का मिलेगा लाभ
मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग किशोरियों के 164 के बयान करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. शेष दो आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि घटना को दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी वारदात में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार को डर सता रहा है कि आरोपियों के पास पिस्तौल है. ऐसे में उन्हें अपनी जान का भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
नागौर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नागौर के खींवसर क्षेत्र के तांतवास गांव में आबादी क्षेत्र के नजदीक अवैध पत्थर खनन के लिए की जा रही भारी ब्लास्टिंग से कई मकानों में दरारें गई हैं. कई मकानों के छतों की पट्टियां टूट गई हैं. बार-बार शिकायत करने के बाद भी आला अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. मकानों में आई दरारों से क्षेत्र के लोगों में भय का वातावरण पैदा हो गया है. सोमवार को बड़ी संख्या में खींवसर SDM कार्यालय आकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम अवैध पत्थर खनन को बंद करवाने व खनन माफिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए खींवसर SDM को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले शनिवार दोपहर में भी क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन के लिए की गई ब्लास्टिंग के चलते अचानक देवी सिंह पुत्र प्रेम सिंह की ढाणी में उनके मकान की तीन पट्टियां टूट कर गिर गई. गनीमत रही कि उस वकत कोई घर में मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. इसके अलावा और भी कई मकानों में दरारे आई हैं. घटना के बाद से मकान मालिक देवी सिंह और उसके परिजन गहरे सदमे में है. पीड़ित निहायत गरीब और BPL श्रेणी से संबंध रखता है. इसके चलते उसे मानसिक और भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.