नागौर. कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की ओर से चल रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को रंगों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर करीब 275 फीट की रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना से बचाव और कोरोना गाइडलाइन का पालना करने का आह्वान किया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाकर घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया. दो पर्यवेक्षकों की देखरेख में 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सड़क के दोनों ओर करीब 275 फीट लंबी रंगोली बनाई.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक दुर्गसिंह उदावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई. इस मौके पर जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्ज्वल, हेमंत सिंह पालावत, रविन्द्र बसेट और प्रबल गौड़ मौजूद थे.
पढ़ेंः PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत
बता दें कि लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद जिलेभर में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लापरवाही बरतने के मामले लगातार सामने आने लगे थे. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा 21 जून से जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान का समापन 30 जून को होगा.