ETV Bharat / city

नागौर: कोरोना वायरस को लेकर हाई लेवल बैठक, 3 डॉक्टर सहित 7 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए - हाई लेवल बैठक

नागौर में कोविड-19 को लेकर हाई लेवल बैठक आयोजित हुई. साथ ही कोरोना के संदिग्धों के उपचार और परामर्श में लगे 3 चिकित्साकर्मियों के सैंपल सहित 7 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं.

नागौर में कोरोना वायरस, Nagaur News
नागौर में कोरोना वायरस को लेकर हुई हाई लेवल बैठक
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 1:40 PM IST

नागौर. कोविड-19 को लेकर नागौर के स्वास्थ्य भवन में रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक आयोजित हुई. बैठक होने के बाद विभागवार सबको जिम्मेदारी तय की गई है. साथ ही कोरोना के संदिग्धों के उपचार और परामर्श में लगे तीन चिकित्साकर्मियों के सैंपल सहित सात लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. नागौर जिले से अब तक 30 सैंपल लिए थे, जिसमें 21 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

नागौर में कोरोना वायरस को लेकर हुई हाई लेवल बैठक

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का स्टाफ कोविड-19 के एक संदिग्ध की देखभाल में जुटा था. इसके बाद एहतियात के तौर पर सात (डीडवाना से एक और नागौर से 6 सैंपल) लिए गए हैं. इनकी रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही बताया कि नागौर से कुल 30 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

पढ़ें: कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन, CM के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में 30 लोग भर्ती हैं. जिले में क्वांरेनटाइन पेशेंट 182 हैं. साथ ही नागौर जिले में अन्य जिलों से आए और बाहरी राज्यों से आए करीब 25, 004 लोगों को होम आइसोलेशन में प्राथमिक जांच के बाद एहतियात के तौर पर 14 दिनो के लिये निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा जिले में अलग-अलग जगहों पर बने शेल्टर होम में 7,172 लोगों को रखा गया है.

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों के के लिए 9 वेंटिलेटर जिले में उपलब्ध है. करीब पीपीआई किट 304 चिकित्सकों के लिए मंगाए गए हैं. चिकित्सकों के लिए 2,180 एन-95 मास्क भी रिजर्व में रखे गए हैं. साथ ही 6,241 क्वॉरेनटाइन बेड बनकर तैयार हैं.

नागौर. कोविड-19 को लेकर नागौर के स्वास्थ्य भवन में रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक आयोजित हुई. बैठक होने के बाद विभागवार सबको जिम्मेदारी तय की गई है. साथ ही कोरोना के संदिग्धों के उपचार और परामर्श में लगे तीन चिकित्साकर्मियों के सैंपल सहित सात लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. नागौर जिले से अब तक 30 सैंपल लिए थे, जिसमें 21 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

नागौर में कोरोना वायरस को लेकर हुई हाई लेवल बैठक

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का स्टाफ कोविड-19 के एक संदिग्ध की देखभाल में जुटा था. इसके बाद एहतियात के तौर पर सात (डीडवाना से एक और नागौर से 6 सैंपल) लिए गए हैं. इनकी रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही बताया कि नागौर से कुल 30 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

पढ़ें: कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन, CM के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में 30 लोग भर्ती हैं. जिले में क्वांरेनटाइन पेशेंट 182 हैं. साथ ही नागौर जिले में अन्य जिलों से आए और बाहरी राज्यों से आए करीब 25, 004 लोगों को होम आइसोलेशन में प्राथमिक जांच के बाद एहतियात के तौर पर 14 दिनो के लिये निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा जिले में अलग-अलग जगहों पर बने शेल्टर होम में 7,172 लोगों को रखा गया है.

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों के के लिए 9 वेंटिलेटर जिले में उपलब्ध है. करीब पीपीआई किट 304 चिकित्सकों के लिए मंगाए गए हैं. चिकित्सकों के लिए 2,180 एन-95 मास्क भी रिजर्व में रखे गए हैं. साथ ही 6,241 क्वॉरेनटाइन बेड बनकर तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.