नागौर. आवारा पशुओं को पकड़ने वाले ठेकेदार से घूस लेते मकराना नगर परिषद के आयुक्त संतलाल मक्कड़ को एसीबी ने बुधवार रात रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है. मकराना में बीएसएनएल कॉलोनी स्थित उसके आवास पर रातभर एसीबी की जांच जारी रही. यह जांच गुरुवार सुबह तक चली. इसके साथ ही आयुक्त संतलाल मक्कड़ के गंगानगर स्थित आवास पर भी एसीबी की टीम ने रातभर सर्च की कार्रवाई की.
बताया जा रहा है कि दोनों जगह तलाशी के दौरान संतलाल की जयपुर में भी संपत्ति होने के दस्तावेज एसीबी को मिले हैं. एसीबी की टीम संतलाल को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी. सीकर एसीबी के उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि मकराना नगर परिषद के ठेकेदार संदीप कुमार ने आयुक्त संतलाल के खिलाफ एसीबी में शिकायत दी थी.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिसमें उसने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के ठेके का साढ़े पांच लाख रुपए का बिल पास करने की एवज में आयुक्त संतलाल 2.50 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. सत्यापन की कार्रवाई के दौरान भी संदीप से संतलाल ने 10 हजार रुपए लिए.
इसके बाद रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए देना तय हुआ. बुधवार रात जैसे ही संदीप से संतलाल ने 40 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पहले भी बिल पास करने की एवज में संतलाल ने संदीप कुमार से 70 हजार रुपए की रिश्वत ली थी.
पढ़ेंः ACB ने 10 लाख की रिश्वत लेते श्रीगंगानगर के कांस्टेबल को किया ट्रैप, थानाधिकारी फरार
जाकिर अख्तर ने बताया कि एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में सीकर एसीबी की टीम ने मकराना में यह करवाई की है. उन्होंने बताया कि मकराना और गंगानगर स्थित आवास पर गुरुवार सुबह तक तलाशी की कार्रवाई चलती रही. घूसखोर आयुक्त संतलाल को आज एसीबी कोर्ट में पेश करेगी.