ETV Bharat / city

डीडवाना में पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान पीओ मिला कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:43 PM IST

नागौर जिले में पंचायत चुनावों को लेकर डीडवाना में मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग चल रही है. इसमें सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेनिंग में शामिल एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया. अब एहतियात के तौर पर ट्रेनिंग में शामिल सभी 135 कर्मचारियों को जांच करवाने को कहा गया है.

राजस्थान न्यूज, nagore news
नागौर में पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान एक पीओ कोरोना संक्रमित

नागौर. जिले की बची हुई 218 ग्राम पंचायतों में चार चरण में चुनाव होने हैं. इसके चलते संबंधित ग्राम पंचायतों के उपखंड मुख्यालय पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में डीडवाना में 135 मतदान कर्मचारियों की ट्रेनिंग चल रही है.

नागौर में पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान एक पीओ कोरोना संक्रमित

बता दें कि इस ट्रेनिंग के दौरान तब हड़कंप मच गया जब एक मतदानकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो कोरोना संक्रमित पाया गया. अब अन्य सभी मतदानकर्मियों की भी जांच करवाई गई है और उनके सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए हैं. हालांकि, ट्रेनिंग कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा.

जानकारी के अनुसार डीडवाना उपखंड की 35 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को चुनाव होंगे. उपखंड मुख्यालय पर राजकीय बांगड़ स्कूल में 135 मतदान कर्मियों का पहला प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. सोमवार को दिन में एक मतदानकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे पसीने और बुखार आने के बाद अलग कमरे में बैठाया गया. बाद में जांच में वो कोरोना संक्रमित पाया गया. मतदानकर्मी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाकी मतदानकर्मियों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- नागौरः नावां नगर पालिका ने पेयजल की पाइप लाइन के लिए सड़क तोड़ रही जेसीबी को किया जब्त

प्रशिक्षण शिविर प्रभारी रघुवीर सिंह का कहना है कि इस शिविर में कोरोना संबंधी गाइड लाइन की पूरी तरह पालन की जा रही है और पर्याप्त दूरी के साथ मतदानकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की है, लेकिन एक मतदानकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बाकी कर्मचारियों की भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य जांच करवाई गई है और उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. उनका कहना है कि मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत जारी रहेगा.

नागौर. जिले की बची हुई 218 ग्राम पंचायतों में चार चरण में चुनाव होने हैं. इसके चलते संबंधित ग्राम पंचायतों के उपखंड मुख्यालय पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में डीडवाना में 135 मतदान कर्मचारियों की ट्रेनिंग चल रही है.

नागौर में पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान एक पीओ कोरोना संक्रमित

बता दें कि इस ट्रेनिंग के दौरान तब हड़कंप मच गया जब एक मतदानकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो कोरोना संक्रमित पाया गया. अब अन्य सभी मतदानकर्मियों की भी जांच करवाई गई है और उनके सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए हैं. हालांकि, ट्रेनिंग कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा.

जानकारी के अनुसार डीडवाना उपखंड की 35 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को चुनाव होंगे. उपखंड मुख्यालय पर राजकीय बांगड़ स्कूल में 135 मतदान कर्मियों का पहला प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. सोमवार को दिन में एक मतदानकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे पसीने और बुखार आने के बाद अलग कमरे में बैठाया गया. बाद में जांच में वो कोरोना संक्रमित पाया गया. मतदानकर्मी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाकी मतदानकर्मियों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- नागौरः नावां नगर पालिका ने पेयजल की पाइप लाइन के लिए सड़क तोड़ रही जेसीबी को किया जब्त

प्रशिक्षण शिविर प्रभारी रघुवीर सिंह का कहना है कि इस शिविर में कोरोना संबंधी गाइड लाइन की पूरी तरह पालन की जा रही है और पर्याप्त दूरी के साथ मतदानकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की है, लेकिन एक मतदानकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बाकी कर्मचारियों की भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य जांच करवाई गई है और उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. उनका कहना है कि मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.