ETV Bharat / city

परिजनों के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना हुए 64 यात्री, रोडवेज ने की निःशुल्क व्यवस्था - रोडवेज मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा

लॉकडाउन के कारण जिन लोगों को अपने परिजनों की अस्थियों को हरिद्वार के गंगा में प्रवाहित करने परेशानी आ रही थी. उनके लिए रोडवेज मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा चला रही है. ऐसे में रविवार को नागौर से 32 अस्थि कलश लेकर 64 यात्री हरिद्वार के लिए रवाना हुए.

अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना, family left for Haridwar taking asthi kalash
अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:52 PM IST

नागौर. लॉकडाउन के बीच अपने परिजनों के इस दुनिया से जाने का दुख झेल रहे कई परिवार अपने मृत परिजनों की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन भी नहीं कर पा रहे थे. ऐसे परिवारों के लिए रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा चल रही है. जिसके तहत किसी मृत व्यक्ति की अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार के दो व्यक्तियों को अस्थि कलश के साथ हरिद्वार की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है.

अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना

इसके तहत रविवार को नागौर डिपो से दो बसें हरिद्वार के लिए रवाना हुई. इनमें 32 अस्थि कलश के साथ 64 यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया है. रोडवेज के नागौर डिपो मैनेजर गणेश शर्मा ने बताया कि इस खास बस सेवा के लिए पहले पंजीयन करवाना होता है. इसके बाद पंजीयन करवाने वाले लोगों के मोबाइल पर कॉल करके यात्रा की तारीख और समय बता दिया जाता है. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है और उन्हें सैनिटाइज किया जाता है. बसों को भी सैनिटाइज किया जाता है.

अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना, family left for Haridwar taking asthi kalash
परिजन अस्थि कलश लेकर हुए रवाना

पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

उन्होंने बताया कि एक अस्थि कलश के साथ दो लोगों को यात्रा करवाई जा रही है. इनका किराया सरकार की तरफ से वहन किया जा रहा है. डिपो मैनेजर शर्मा ने यह भी बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के तहत आज तीसरी बार नागौर से बसों की रवानगी हुई है. इससे पहले दो बार पहले भी इस सेवा के तहत बसों को हरिद्वार भेजा गया था. उन्होंने बताया कि अब तक इस सेवा के तहत 63 अस्थि कलश लेकर 124 लोग यात्रा कर चुके हैं.

नागौर. लॉकडाउन के बीच अपने परिजनों के इस दुनिया से जाने का दुख झेल रहे कई परिवार अपने मृत परिजनों की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन भी नहीं कर पा रहे थे. ऐसे परिवारों के लिए रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा चल रही है. जिसके तहत किसी मृत व्यक्ति की अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार के दो व्यक्तियों को अस्थि कलश के साथ हरिद्वार की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है.

अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना

इसके तहत रविवार को नागौर डिपो से दो बसें हरिद्वार के लिए रवाना हुई. इनमें 32 अस्थि कलश के साथ 64 यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया है. रोडवेज के नागौर डिपो मैनेजर गणेश शर्मा ने बताया कि इस खास बस सेवा के लिए पहले पंजीयन करवाना होता है. इसके बाद पंजीयन करवाने वाले लोगों के मोबाइल पर कॉल करके यात्रा की तारीख और समय बता दिया जाता है. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है और उन्हें सैनिटाइज किया जाता है. बसों को भी सैनिटाइज किया जाता है.

अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना, family left for Haridwar taking asthi kalash
परिजन अस्थि कलश लेकर हुए रवाना

पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

उन्होंने बताया कि एक अस्थि कलश के साथ दो लोगों को यात्रा करवाई जा रही है. इनका किराया सरकार की तरफ से वहन किया जा रहा है. डिपो मैनेजर शर्मा ने यह भी बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के तहत आज तीसरी बार नागौर से बसों की रवानगी हुई है. इससे पहले दो बार पहले भी इस सेवा के तहत बसों को हरिद्वार भेजा गया था. उन्होंने बताया कि अब तक इस सेवा के तहत 63 अस्थि कलश लेकर 124 लोग यात्रा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.