नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहें है. शुक्रवार को लाडनूं से 4, परबतसर से 2 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले बासनी से 7 और लाडनूं इलाके में 1 मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है. नागौर जिले में राजकीय JLN अस्पताल नागौर सहित लाडनूं, डीडवाना, कुचामन के राजकीय अस्पताल में आईएलआई के मरीजों के सैंपल लेने का काम लगातार जारी है. शुक्रवार को दिन भर में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए जिले भर में 81 जनों के सैंपल लिए गए हैं.
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कुचामन में 141, डीडवाना में 119, नागौर में 376, लाडनूं में 125, राजकीय अस्पताल में आई एल आई के मरीजों के 761 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं आईएलआई के 363 मरीजों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है.
ये पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत, 92 नए केस के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 1229 पर
साथ ही कलेक्टर ने बताया कि नागौर जिले के सैंपल अब बीकानेर के राजकीय एसपी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे जाएंगे. इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. क्योंकि जयपुर और अजमेर में सैंपल अधिक होने की वजह से नागौर के सैंपल की रिपोर्ट लगातार देरी से मिल रही है.
ये पढ़ें:कोरोना का रैपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान पहला राज्य: CM गहलोत
साथ ही बताया कि बासनी और परबतसर नगर पालिका क्षेत्र तहसील के गांव मुंडोता में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद आसपास क्षेत्र ने हेल्थ स्कैनिंग करवाने आईएलआई मरीजों के सैंपल लेने के निर्देश देते हुए 0 मोबिलिटी जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर मरीज से संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. नागौर जिला पुलिस की महिला कांस्टेबल के रिश्तेदार और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लेने का काम जारी है.