ETV Bharat / city

नागौर में मंगलवार को शाम तक सामने आए 52 नए कोरोना मरीज, एक बुजुर्ग की हुई मौत - Death From Corona

नागौर में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में मंगलवार को शाम तक 52 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें डीएसओ ऑफिस के 3 और मेड़ता एसबीआई के 5 कर्मचारी भी शामिल हैं. साथ ही कोरोना की वजह से नागौर शहर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.

नागौर न्यूज़, Covid-19 in Nagaur
नागौर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:28 AM IST

नागौर. जिले में कोरोना मरीजों का लगातार बढ़ता आंकड़ा और इसके चलते रोज हो रही मौत के कारण चिकित्सा विभाग के साथ ही अब आमजन भी चिंतित है. जिले में मंगलवार को शाम तक 52 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही कोरोना की वजह से नागौर शहर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. इसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,070 पर पहुंच गया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा SP ने किया नवाचार, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए शहर की मंडियों में लगवाई बैरिकेडिंग

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सामने आए कोरोना मरीजों में 31 नागौर शहर के हैं. डीएसओ ऑफिस के 3 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेड़ता में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. ये पांचों एक बैंक के कर्मचारी हैं. इसके अलावा डीडवाना, कोलिया और जाखेली में कोरोना संक्रमण के 2-2 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ताऊसर, भदवासी, जाजोलाई, लाडनूं, खुनखुना, गोविंदी, टोडास, नावां, कुचामन और सांजू में एक-एक मरीज कोरोना मरीज मिले हैं.

नागौर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

पढ़ें: अलवर: बच्चों की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे टीकाराम जूली, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 56,637 सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा चुके हैं. इनमें 2,070 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 51,515 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. अभी भी 3,052 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें मंगलवार को भेजे गए 1,001 सैंपल भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के चलते अब तक जिले में 41 मौत हो चुकी है, जबकि रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर 1,715 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. फिलहाल जिले में कोरोना के 314 सक्रिय मरीज हैं.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1347 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1347 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 63,977 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 898 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

नागौर. जिले में कोरोना मरीजों का लगातार बढ़ता आंकड़ा और इसके चलते रोज हो रही मौत के कारण चिकित्सा विभाग के साथ ही अब आमजन भी चिंतित है. जिले में मंगलवार को शाम तक 52 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही कोरोना की वजह से नागौर शहर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. इसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,070 पर पहुंच गया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा SP ने किया नवाचार, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए शहर की मंडियों में लगवाई बैरिकेडिंग

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सामने आए कोरोना मरीजों में 31 नागौर शहर के हैं. डीएसओ ऑफिस के 3 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेड़ता में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. ये पांचों एक बैंक के कर्मचारी हैं. इसके अलावा डीडवाना, कोलिया और जाखेली में कोरोना संक्रमण के 2-2 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ताऊसर, भदवासी, जाजोलाई, लाडनूं, खुनखुना, गोविंदी, टोडास, नावां, कुचामन और सांजू में एक-एक मरीज कोरोना मरीज मिले हैं.

नागौर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

पढ़ें: अलवर: बच्चों की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे टीकाराम जूली, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 56,637 सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा चुके हैं. इनमें 2,070 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 51,515 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. अभी भी 3,052 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें मंगलवार को भेजे गए 1,001 सैंपल भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के चलते अब तक जिले में 41 मौत हो चुकी है, जबकि रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर 1,715 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. फिलहाल जिले में कोरोना के 314 सक्रिय मरीज हैं.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1347 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1347 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 63,977 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 898 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.