नागौर. जिले के रियाबड़ी उपखण्ड के रोहिसा गांव में 20 भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जहरीले पदार्थ खाने से भेड़ों की मौत होने की आशंका है. इसको लेकर पशुपालक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग की है. पशु पालक चैनाराम ने ज्ञापन के जरिए बताया कि खेत में पानी पीकर जैसे-जैसे भेड़ें चरने के लिए वापस बाड़े में गई, तभी एक-एक करके मरती नजर आई. इस तरह से एक साथ करीब 20 भेड़ों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक रियाबड़ी उपखण्ड के रोहिसा गांव में चेनाराम जंगलिया निवासी रोहिसा के बाड़े में उसकी भेड़ों को लेकर चरा रहा था. इस दौरान सभी भेड़ों को पानी पिलाने के बाद वो वापस चराने पहुंचा, तो देखते ही देखते करीब 20 भेड़ों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगने पर रोहिसा सरपंच प्रतिनिधि राजूराम गौड़ भी मौके पर जा पहुंचे.
यह भी पढ़ें- कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत
उन्होंने भेड़ पालकों से चर्चा की और नुकसान की भरपाई करवाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद रियांबड़ी स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सुरेश कुमार को घटना की जानकारी दी और पीड़ित की सहायता को लेकर ज्ञापन सौंपा. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.