कोटा. शहर के भीतरियाकुंड में शुक्रवार को चंबल नदी में नहाने गए एक युवक के कपड़े और चप्पले घाट पर मिली थी. उस युवक का शव रविवार को नदी में शिवपुरा क्रेशर के पास तैरता हुआ मिला. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना दादाबाड़ी थाना पुलिस को दी. सूचना पर दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नगर निगम की रेस्क्यू टीम के द्वारा बाहर निकाला गया. जिसके बाद शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. वहीं अभी युवक के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया.
बता दें कि शुक्रवार को घाट पर युवक के कपड़े और चप्पल मिलने के बाद उसके डूबने की आशंका हुई. जिसपर वहां के सुरक्षा गार्डों ने दादाबाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस ने नगर निगम की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया था और 2 घंटे का रेस्क्यू किया था. मगर युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं नगर निगम की मोटर बोट खराब होने से शनिवार को रेस्क्यू नहीं हो पाया.
ये पढ़ेंः कोटा: ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने छापा मार कर पकड़े 30 लाख से ज्यादा खाली कैप्सूल
मोटर बोट खराब होने पर भी रेस्क्यू टीम ने नहीं मानी हार
नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने सूचना मिलने पर पानी में उतर कर दो घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखा. कोटा में आए बाढ़ के दौरान रेस्क्यू टीम की बोट खराब हो जाने के कारण टीम ने काफी देर तक पानी में उतरकर युवक तलाशा. इस दौरान कई बार गोताखोरों ने नदी की तल तक जाकर भी युवक को खोजा.
लेकिन इतनी मशक्कत के बाद भी टीम के हाथ केवल निराशा ही लगी. लेकिन इसके बाद भी निगम के गोताखोरों ने हिम्मत नहीं हारी थी. थोड़े से संसाधनों में ही युवक की तलाश जारी रखी. वहीं बोट ठीक नहीं हो पाने के कारण शनिवार को सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. जिसके बाद रविवार को युवक का शव पानी में ऊपर आने टीम के द्वारा शव को बाहर निकाला गया.
ये पढेंः उदयपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मोटर बोट कोटा में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसमें इंजन के पीछे का पंखा टूट गया था. जिसको यहां पर चालू करने की कोशिश की लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए. मोटर बोट को गोवा भेजकर रिपेयर करवाया जाएगा.