कोटा. शहर में गुरुवार को कोटा विश्वविद्यालय में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने साल 2019 की विभिन्न परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की ठीक ढंग से जांच नहीं होने का विश्वविद्यालय पर आरोप जड़ते हुए उग्र विरोध-प्रदर्शन किया.
उत्तर पुस्तिकाओं की ठीक ढंग से जांच करवाने और मार्कशीट में उचित अंक छात्रों को दिलवाने की मांग करते हुए, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी के गेट पर टायर जलाकर हंगामा मचाया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
बाद में यहां से सभी प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता कोटा विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर दाखिल हुए और हंगामा करते हुए परीक्षा नियंत्रक कक्ष तक पहुंचे. जहां उन्हें मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोका. जिनसे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई. इस बात को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
बाद में यह सभी प्रदर्शनकारी कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव से अपनी मांगों को मनवाने के लिए मिलने उनके चेंबर में पहुंचे. जहां पर कुलसचिव के सामने प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और अपनी मांगों को मनवाने का पुरजोर दबाव बनाया.
युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यह विरोध-प्रदर्शन युवा कांग्रेस के जिला महासचिव यश गौतम के नेतृत्व में किया. यश गौतम ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह लोग पिछले 2 माह से लगातार अपनी मांग को मनवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार कर रहे हैं, लेकिन उनकी जायज मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
पढ़ेंः सीकर : कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर
इस कारण जिन छात्रों के विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण मार्कशीट में कम अंक आए हैं. उनका भविष्य दाव पर लगा हुआ है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन वर्ष 2019 की विभिन्न परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को ठीक ढंग से जांच करवाएं, अन्यथा युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता लाठियां खाने को भी तैयार है, क्योंकि आने वाले समय में अगर मांगे नहीं मानी गई, तो युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर धक्का-मुक्की मारपीट का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में सुरक्षाकर्मियों से माफी तक मंगवाने की मांग की