कोटा. एक ओर जिला कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहा है. लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं, बुधवार को जेकेलोन अस्पताल के गार्ड्स ने 5 महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते हड़ताल कर दी. इससे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चारमा गई है.
जेकेलोन अस्पताल के गार्ड्स का कहना है कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा के लिए करीब 60 गार्ड लगे हैं. उनको पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
गार्ड्स ने बताया कि अधीक्षक से बात करने पर वो कहते हैं कि ठेकेदार बदल गया है. जब ठेकेदार से बात की तो वे भी कुछ नहीं बता रहे हैं. अभी तक 3 महीने में 3 ठेकेदार बदल चुके हैं. गार्ड्स का कहना है कि इस समय कोई भी हमारी मदद करने को तैयार नहीं है.
गार्ड्स के मुताबिक उन्हें कोरोना काल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों ओर प्रशासन के द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है. वो वेतन नहीं दे रहे हैं. गार्ड्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारा वेतन नहीं मिलता, तब तक हम ड्यूटी पर नहीं रहेगे. यहीं अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे.