कोटा. शहर के अनंतपूरा स्थित बरडा बस्ती में पिछले 4 महीने से ठीक से बिजली नहीं आ रही है. इससे परेशान होकर बस्ती की महिलाएं सोमवार को अनंतपुरा स्थित विद्युत विभाग के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ हई. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करती दिखी.
महिलाओं का कहना है कि पिछले 4 महीने से उनके घरों में ठीक से बिजली नहीं आ रही. अगर बिजली आती भी है तो, वोल्टेज बहुत कम रहता है. जिस कारण उनके घरों के बल्ब भी अच्छे से नहीं जलते. वहीं इस गर्मी में उनके घरों में पंखे भी ठीक से नहीं चलते. ऐसी गर्मी में भी पंखे नहीं चलने से काफी परेशानियां आ रही है.
ये पढ़ें: कोटा में ऑटो चालकों का अर्धनग्न प्रदर्शन, दिल्ली की तर्ज पर 5 हजार रुपये देने की मांग
बस्ती की महिला रेहाना ने बताया कि, वे लोग सुबह से ही काम धंधे छोड़कर यहां विद्युत ऑफिस के बाहर बैठे हैं. हमारी बस्ती में पिछले 4 महीनों से ठीक से बिजली नहीं आ रही है. आती भी है तो बहुत ही कम वोल्टेज के साथ, जिससे कि पंखे भी नहीं चल पाते. इसको लेकर उन्होंने कई बार बिजली विभाग में शिकायत भी की है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.