ETV Bharat / city

कोटा: मजदूर स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा के स्वस्थ्य होने पर ट्रेन रवाना

मुंबई के वसई से उत्तर प्रदेश के भदोही जा रही कोविड-19 मजदूर स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. कोटा जंक्शन से करीब 200 किलोमीटर पहले ये ट्रेन जब स्टेशन पहुंची तो प्रसूता को आरपीएफ और रेलवे अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने संभाला. करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों के स्वस्थ्य होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

kota news, कोटा समाचार
मजदूर स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी
author img

By

Published : May 23, 2020, 5:47 PM IST

कोटा. लॉकडाउन के बाद से ही मजदूर स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है. इसी बीच मुंबई के वसई से भदोही उत्तर प्रदेश के लिए जा रही महिला ने ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. उस समय करीब 200 किलोमीटर पहले ये ट्रेन जब कोटा जंक्शन पहुंची तो प्रसूता को आरपीएफ और रेलवे अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने संभाला.

मजदूर स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी

जानकारी के अनुसार बसई से भदोही जा रही मजदूर स्पेशल ट्रेन में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर नदी तहसील के कटेसर गांव निवासी सुमन कनौजिया अपने पति प्रमोद कनौजिया के साथ सफर कर रही थी. ऐसे में उसे सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और कोटा से 200 किलोमीटर पहले ही सुबह 8 बजे ट्रेन में ही उसका प्रसव हो गया. इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, ट्रेन सुबह 10:30 बजे कोटा जंक्शन पर पहुंची.

पढ़ें- कोटा में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

इस दौरान आरपीएफ स्टाफ ट्रेन की चेकिंग कर रहा था. तभी परिजनों ने महिला के प्रसव होने की जानकारी दी. इसके बाद आरपीएफ कोटा पोस्ट के एसआईपीएफ घनश्याम वर्मा और लेडी कांस्टेबल अर्चना गौतम ने महिला को सूचना पर देखा, जिसके बाद रेलवे अस्पताल के स्टाफ को सूचना दी गई. इस पर डॉ. दीप्ति शुक्ला, डॉ. कमल सुमन, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सुनीता मिश्रा और ड्रेसर मेहरून्निसा कोच में पहुंची. इसके साथ ही महिला के लिए दूध और खाने की व्यवस्था की भी गई. इसके बाद दोनों के स्वस्थ्य होने के बाद सुबह 11:30 बजे के करीब प्रसूता को उसी ट्रेन से रवाना किया गया.

कोटा. लॉकडाउन के बाद से ही मजदूर स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है. इसी बीच मुंबई के वसई से भदोही उत्तर प्रदेश के लिए जा रही महिला ने ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. उस समय करीब 200 किलोमीटर पहले ये ट्रेन जब कोटा जंक्शन पहुंची तो प्रसूता को आरपीएफ और रेलवे अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने संभाला.

मजदूर स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी

जानकारी के अनुसार बसई से भदोही जा रही मजदूर स्पेशल ट्रेन में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर नदी तहसील के कटेसर गांव निवासी सुमन कनौजिया अपने पति प्रमोद कनौजिया के साथ सफर कर रही थी. ऐसे में उसे सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और कोटा से 200 किलोमीटर पहले ही सुबह 8 बजे ट्रेन में ही उसका प्रसव हो गया. इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, ट्रेन सुबह 10:30 बजे कोटा जंक्शन पर पहुंची.

पढ़ें- कोटा में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

इस दौरान आरपीएफ स्टाफ ट्रेन की चेकिंग कर रहा था. तभी परिजनों ने महिला के प्रसव होने की जानकारी दी. इसके बाद आरपीएफ कोटा पोस्ट के एसआईपीएफ घनश्याम वर्मा और लेडी कांस्टेबल अर्चना गौतम ने महिला को सूचना पर देखा, जिसके बाद रेलवे अस्पताल के स्टाफ को सूचना दी गई. इस पर डॉ. दीप्ति शुक्ला, डॉ. कमल सुमन, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सुनीता मिश्रा और ड्रेसर मेहरून्निसा कोच में पहुंची. इसके साथ ही महिला के लिए दूध और खाने की व्यवस्था की भी गई. इसके बाद दोनों के स्वस्थ्य होने के बाद सुबह 11:30 बजे के करीब प्रसूता को उसी ट्रेन से रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.