कोटा. जिले के वसन्तविहार स्तिथ गणेश नगर में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी परेशानी का हो रही है. ऐसे में लोगों ने कई बार नगर निगम में भी इस सम्बंध में शिकायत दी लेकिन अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से लोगों को गंदे पानी मे रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है.
गणेश तालाब के निवासियों ने बताया कि सीवरेज की समस्या से आठ साल से परेशान हो रहे है. इसके लिए निगम में भी कई बार लिखित शिकायतें दे चुके है. निगम कर्मचारी आते तो है लेकिन देख कर चले जाते है और कोई कार्रवाई नही करते. लोगों ने बताया कि पहले तो सीवरेज जाम ही होता था अब तो घरो के अंदर तक पानी आ गया.
पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: 46 साल में पहली बार विजिटर्स के लिए बंद हुआ मेहरानगढ़ म्यूजियम
स्थानीय निवासियों ने निगम कर्मचारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब निगम में इस समस्या को लेकर जाते है तो वहां भी इसकी टोपी उसके सर रखने वाली कहावत करते है. सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन अभी तक समस्याओ का समाधान नही हो पाया.
पढ़ेंः कोटा: रामगंजमंडी के एडीजे कोर्ट परिसर में सेनेटाइजेशन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही पेशी
वहीं नगर निगम के सफाई जमादार नरेंद्र ने बताया कि काफी समय से यहां की सीवरेज पाइप टूटी होने से यह समस्या बनी है. इसके लिए निगम में भी अवगत कराया गया है. लेकिन निगम से जवाब आया कि बजट आने के बाद ही पाइप को दुरुस्त किया जा सकेगा. लोगों का कहना है कि नाले में कट्टा फंसा होने से पानी की निकासी नही हो पा रही है. इसे सिर्फ जेसीबी से ही हटाया जा सकता है इस बारे में भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.