ETV Bharat / city

कोटा में उप महापौर के लिए होगी वोटिंग, कांग्रेस और भाजपा ने उतारे प्रत्याशी

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:38 PM IST

कोटा उत्तर से कांग्रेस ने फरीदुद्दीन उर्फ और सोनू कुरैशी को मैदान में उतारा है. जबकि कोटा दक्षिण से पवन कुमार मीणा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने भी कोटा दक्षिण से योगेंद्र खींची जो कि पूर्व में उप महापौर रह चुके हैं, को प्रत्याशी बना दिया है. साथ ही उत्तर में ज्ञानेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है. दोनों तरफ से नामांकन होने के बाद अब मतदान होगा.

कोटा की ताजा खबर, hindi news of kota
सोनू कुरैशी और योगेंद्र खींची

कोटा. नगर निगम चुनाव में उप महापौर पद के लिए भी कोटा में वोटिंग होगी. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों को उतारा है. कोटा उत्तर से कांग्रेस ने जहां पर फरीदुद्दीन उर्फ सोनू कुरैशी को मैदान में उतारा है. वहीं, कोटा दक्षिण से पवन कुमार मीणा को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने भी कोटा दक्षिण से योगेंद्र खींची जो कि पूर्व में उप महापौर रह चुके हैं उन्हें प्रत्याशी बना दिया है. साथ ही उत्तर में भी ज्ञानेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

कोटा में उप महापौर के लिए भी होगी वोटिंग

दोनों तरफ से नामांकन होने के बाद अब मतदान होगा. ऐसे में 2:30 बजे मतदान शुरू होगा, जो कि 5 बजे तक चलेगा. उसके बाद ही उपमहापौर कौन बनता है, इसका फैसला होगा. जनता पार्टी के नेताओं ने कोटा दक्षिण में अपना उपमहापौर बनाने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर के चुनाव में उनके साथ विश्वासघात हुआ है.

पढ़ेंः झालावाड़: जिला परिषद सदस्य के 36 और पंचायत समिति सदस्य के 242 नामांकन निरस्त

कांग्रेस के नेता दोनों ही नगर निगम में अपने उपमहापौर बनाने के लिए आश्वस्त हैं. उनका दावा है कि जिस तरह से कल उन्हें वोट मिले हैं उसी तरह से आज भी उन्हें वोट मिलेंगे. क्योंकि जिन व्यक्तियों ने उन पर विश्वास किया है. वह भी विश्वास जारी रखेंगे.

बता दें कि कोटा दक्षिण में मुकाबला कांटे का था जहां पर कांग्रेस के राजीव अग्रवाल को 41 और बीजेपी के विवेक राजवंशी को 39 वोट मिले ऐसे में राजीव अग्रवाल में मेयर बन गए थे. वहीं, दूसरी तरफ कोटा उत्तर में कांग्रेस की मंजू मेहरा ने बीजेपी के संतोष बेरवा को 31 वोटों से हराया. मंजू मेहरा को 50 तो संतोष बेरवा 19 वोट मिले थे. जबकि एक मत खारिज हो गया था.

कोटा. नगर निगम चुनाव में उप महापौर पद के लिए भी कोटा में वोटिंग होगी. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों को उतारा है. कोटा उत्तर से कांग्रेस ने जहां पर फरीदुद्दीन उर्फ सोनू कुरैशी को मैदान में उतारा है. वहीं, कोटा दक्षिण से पवन कुमार मीणा को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने भी कोटा दक्षिण से योगेंद्र खींची जो कि पूर्व में उप महापौर रह चुके हैं उन्हें प्रत्याशी बना दिया है. साथ ही उत्तर में भी ज्ञानेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

कोटा में उप महापौर के लिए भी होगी वोटिंग

दोनों तरफ से नामांकन होने के बाद अब मतदान होगा. ऐसे में 2:30 बजे मतदान शुरू होगा, जो कि 5 बजे तक चलेगा. उसके बाद ही उपमहापौर कौन बनता है, इसका फैसला होगा. जनता पार्टी के नेताओं ने कोटा दक्षिण में अपना उपमहापौर बनाने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर के चुनाव में उनके साथ विश्वासघात हुआ है.

पढ़ेंः झालावाड़: जिला परिषद सदस्य के 36 और पंचायत समिति सदस्य के 242 नामांकन निरस्त

कांग्रेस के नेता दोनों ही नगर निगम में अपने उपमहापौर बनाने के लिए आश्वस्त हैं. उनका दावा है कि जिस तरह से कल उन्हें वोट मिले हैं उसी तरह से आज भी उन्हें वोट मिलेंगे. क्योंकि जिन व्यक्तियों ने उन पर विश्वास किया है. वह भी विश्वास जारी रखेंगे.

बता दें कि कोटा दक्षिण में मुकाबला कांटे का था जहां पर कांग्रेस के राजीव अग्रवाल को 41 और बीजेपी के विवेक राजवंशी को 39 वोट मिले ऐसे में राजीव अग्रवाल में मेयर बन गए थे. वहीं, दूसरी तरफ कोटा उत्तर में कांग्रेस की मंजू मेहरा ने बीजेपी के संतोष बेरवा को 31 वोटों से हराया. मंजू मेहरा को 50 तो संतोष बेरवा 19 वोट मिले थे. जबकि एक मत खारिज हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.