कोटा. कोरोना काल में जहां हर कोई परेशान है और डर में जी रहे है. वहीं कोटा में फंसे कोचिंग स्टूडेंट्स भी कोटा में बढ़ते कोरोना के प्रकोप से बहुत परेशान थे. कुछ स्टूडेंट्स ने दो दिन से ट्वीटर पर घर वापसी के लिए अभियान चला रखा था, वहीं शुक्रवार को यूपी सरकार ने 250 बसों को भेजकर करीब 8 हजार स्टूडेंस्ट्स को वापस बुलवाया है.
घर वापसी पर स्टूडेंस्ट्स के चेहरों पर दिखी खुशी-
बसों में सवार हो रहे छात्रों पर घर वापस जाने की खुशी झलक रही थी, छात्रों ने बताया कि शहर में लगातार वायरस फैलने से चिंता हो रही थी, अब परिवार से भी मिल सकते है और उनके बीच रह सकते है.
पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
स्टूडेंस्ट्स ने कहा कि कोरोना संक्रमण से हॉस्टल में कैद हो कर रह रहे थे. जिससे काफी परेशानी आ रही थी. वहीं अब घर जाने की खुशी है. वहीं जैसे ही बसे बच्चों को लेने आई जिला प्रशासन ने सभी बसों को सैनिटाइज करवाया, जिससे कि कोरोना संक्रमण ना फेल सके.