कोटा. नगर निगम के बाहर पिछले चार दिनों से रोजगार उत्थान ठेला फुटकर समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में ठेला फुटकर व्यापारियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने आयुक्त के पुतले के समक्ष ढोल नगाड़े बजाकर प्रशासन को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ठेला फुटकर व्यापारियों ने शहर में स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग करते हुए निगम आयुक्त का पुतले के समक्ष ढोल नगाड़े बजाकर कुम्भकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया. वहीं निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बता दें कि अतिक्रमण की कार्रवाई और स्थाई वेंडर जोन की मांग को लेकर सैकड़ों ठेला फुटकर व्यापारी पिछले चार दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं. फुटकर व्यापारियों का कहना है कि पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे रहने के बावजूद निगम प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने हमारी कोई सुध नहीं ली और ना ही किसी ने हमसे धरना स्थल पर आकर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि शहर में करीब 9 हजार फुटकर व्यापारी अपना जीवन यापन कर रहे हैं. नगर निगम अतिक्रमण की कार्रवाई कर हमें हटा देता है, जिससे सैकड़ों परिवार का जीवन चलना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों का स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक धरना चलता रहेगा. वो इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.