ETV Bharat / city

कोटा: यूडीएच मंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, समय पर पूरा करने के दिए निर्देश - राजस्थान की खबर

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा. इसके साथ ही पार्किंग का काम धीमी गति से चलने पर नाराजगी जताई.

kota news, कोटा समाचार
यूडीएच मंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:41 AM IST

कोटा. जिले में युआईटी की ओर से कई क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे हैं. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्रवास के दौरान शुक्रवार को इन कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

यूडीएच मंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

संवेदक को नोटिस जारी करने के निर्देश

उन्होंने मल्टीपरपज स्कूल परिसर में प्रस्तावित पार्किंग के निरीक्षण के समय धीमी गति और डिजाईन पर लगने वाले समय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदक को नोटिस जारी करे और अगर वो काम नहीं करता तो दूसरा टेंडर करें, ताकि कार्य को गति मिल सकें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कार्य में ढिलाई और कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए.

पढ़ें- कोटा: ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री तोड़ रहे सोशल डिस्टेंसिंग, नजर नहीं आते आरपीएफ के जवान

दीपावली पूर्व पार्किंग की मिले सौगात

उन्होंने न्यायालय परिसर में बन रही पार्किंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे दीपावली तक पूरा करें ताकि लोगों को एक नई सौगात मिले. इसके बाद अंटाघर चौराहा और एरोड्रम चौराहे पर बन रहे अंडरपास, सिटी मॉल के सामने गोबरिया बावड़ी के साथ ही इन्दिरा गांधी चौराहा के फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने और खुदाई के लिए अर्थमूवर्स बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही देवनारायण आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया. इस दौरान युआईटी के विशेषाधिकार आरडी मीणा, सचिव राजेन्द्र सिंह केन और अधिकारीगण मौजूद रहे.

कोटा. जिले में युआईटी की ओर से कई क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे हैं. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्रवास के दौरान शुक्रवार को इन कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

यूडीएच मंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

संवेदक को नोटिस जारी करने के निर्देश

उन्होंने मल्टीपरपज स्कूल परिसर में प्रस्तावित पार्किंग के निरीक्षण के समय धीमी गति और डिजाईन पर लगने वाले समय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदक को नोटिस जारी करे और अगर वो काम नहीं करता तो दूसरा टेंडर करें, ताकि कार्य को गति मिल सकें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कार्य में ढिलाई और कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए.

पढ़ें- कोटा: ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री तोड़ रहे सोशल डिस्टेंसिंग, नजर नहीं आते आरपीएफ के जवान

दीपावली पूर्व पार्किंग की मिले सौगात

उन्होंने न्यायालय परिसर में बन रही पार्किंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे दीपावली तक पूरा करें ताकि लोगों को एक नई सौगात मिले. इसके बाद अंटाघर चौराहा और एरोड्रम चौराहे पर बन रहे अंडरपास, सिटी मॉल के सामने गोबरिया बावड़ी के साथ ही इन्दिरा गांधी चौराहा के फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने और खुदाई के लिए अर्थमूवर्स बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही देवनारायण आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया. इस दौरान युआईटी के विशेषाधिकार आरडी मीणा, सचिव राजेन्द्र सिंह केन और अधिकारीगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.