ETV Bharat / city

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का BJP पर जुबानी हमला, कहा- बीजेपी नेता प्रचार करने नहीं गए क्योंकि जनता उनके कपड़े खींच लेती

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा के सिविल लाइंस बूथ पर नगर निगम उत्तर के चुनाव में वोट डाला. इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए धारीवाल ने प्रदेश भाजपा पार्टी पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि प्रचार में नहीं गए क्योंकि प्रचार में जाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, UDH Minister Shanti Dhariwal
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने डाला वोट
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:12 PM IST

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा के सिविल लाइंस बूथ पर नगर निगम उत्तर के चुनाव में वोट डालने पहुंचे. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सीधा हमला राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर किया.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने डाला वोट

मंत्री धारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि प्रचार में नहीं गए हैं, क्योंकि प्रचार में जाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई. जनता उनके कपड़े खींच लेती, इसीलिए बाहर वाले लोगों को बुलाया है. कोटा दक्षिण खाली पड़ा हुआ है. राजेंद्र राठौड़ यहीं जमीन तलाशने में जुट गए, वह हर चुनाव में अपनी जगह बदलते हैं. ऐसे में इस बार इसी इरादे से उन्होंने पूरे दक्षिण में ही प्रचार किया, ताकि अगले चुनाव में वहां से चुनाव लड़ सके.

पढ़ेंः कांग्रेस बड़ा परिवार, छोटी मोटी नाराजगी चलती रहती है, सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय: अमीन कागजी

भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने शहर में आकर कोरोना फैला दिया है. किरण माहेश्वरी और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी कोविड-19 पॉजिटिव आ गए हैं. यहां के लोकल स्थानीय लीडर जगदीश जिंदल, हेमंत विजयवर्गीय और लक्ष्मण सिंह खींची कोविड-19 से ग्रसित हुए हैं. धारीवाल ने कहा कि मुझे तो शंका है कि कोविड-19 का बहाना बनाकर लोग घर पर ही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

पढ़ेंः जयपुर नगर निगम हेरिटेज चुनाव में पूर्व विधायक अशोक परनामी ने भी डाले वोट, किया ये वादा

वहीं, निर्वाचन आयोग से मिले नोटिस का जवाब देते हुए भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मैं किसी जगह जाता हूं, अगर वहां पर भीड़ इकट्ठी हो जाती है, तो मैं भीड़ को धक्का देकर अलग नहीं कर सकता, निर्वाचन आयोग जांच करवा लेगा, मेरे साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति नहीं गए हैं. मैं जहां पर जा रहा हूं, अगर पहले से ही खड़े हो जाते हैं तो इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है.

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा के सिविल लाइंस बूथ पर नगर निगम उत्तर के चुनाव में वोट डालने पहुंचे. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सीधा हमला राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर किया.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने डाला वोट

मंत्री धारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि प्रचार में नहीं गए हैं, क्योंकि प्रचार में जाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई. जनता उनके कपड़े खींच लेती, इसीलिए बाहर वाले लोगों को बुलाया है. कोटा दक्षिण खाली पड़ा हुआ है. राजेंद्र राठौड़ यहीं जमीन तलाशने में जुट गए, वह हर चुनाव में अपनी जगह बदलते हैं. ऐसे में इस बार इसी इरादे से उन्होंने पूरे दक्षिण में ही प्रचार किया, ताकि अगले चुनाव में वहां से चुनाव लड़ सके.

पढ़ेंः कांग्रेस बड़ा परिवार, छोटी मोटी नाराजगी चलती रहती है, सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय: अमीन कागजी

भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने शहर में आकर कोरोना फैला दिया है. किरण माहेश्वरी और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी कोविड-19 पॉजिटिव आ गए हैं. यहां के लोकल स्थानीय लीडर जगदीश जिंदल, हेमंत विजयवर्गीय और लक्ष्मण सिंह खींची कोविड-19 से ग्रसित हुए हैं. धारीवाल ने कहा कि मुझे तो शंका है कि कोविड-19 का बहाना बनाकर लोग घर पर ही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

पढ़ेंः जयपुर नगर निगम हेरिटेज चुनाव में पूर्व विधायक अशोक परनामी ने भी डाले वोट, किया ये वादा

वहीं, निर्वाचन आयोग से मिले नोटिस का जवाब देते हुए भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मैं किसी जगह जाता हूं, अगर वहां पर भीड़ इकट्ठी हो जाती है, तो मैं भीड़ को धक्का देकर अलग नहीं कर सकता, निर्वाचन आयोग जांच करवा लेगा, मेरे साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति नहीं गए हैं. मैं जहां पर जा रहा हूं, अगर पहले से ही खड़े हो जाते हैं तो इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.