ETV Bharat / city

कोटा : स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का UDH मंत्री ने किया निरीक्षण...अधिकारियों को दिए निर्देश

कोटा में  स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति के बारे में जानकारी ली. साथ ही नई परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर दिशा-निर्देश दिये.

Smart city project,  UDH minister inspected
युडीएच मंत्री ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 6:00 PM IST

कोटा. स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं. वहीं, रविवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. जिसमें स्वायत शासन मंत्री ने एमबीएस और जेके लोन अस्पताल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया, साथ ही काम में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद स्टील ब्रिज के पास 80 फीट रोड पर अंडरपास, मल्टीपरपज स्कूल में बन रही मल्टी पार्किंग और इंदिरा गांधी तिराहे पर फ्लाइआवर निर्माण का निरीक्षण किया.

इसके बाद सीवी गार्डन के निर्माण कार्य, जेके पवेलियन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही सब्जी मंडी में बने नए रास्ते का निरीक्षण किया. वहीं, यूडीएच मंत्री ने नए निर्माण कार्यों के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श कर तकमीना तैयार करने के निर्देश दिये.

बता दें कि शनिवार को भी युडीएच मंत्री ने अंटाघर चौराहे के निरीक्षण के समय संवेदक को 21 फरवरी तक निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये थे. उन्होंने निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं करने पर पैनाल्टी लगाने की भी बात कही थी. वहीं अंडरपास से राहगीरों को गुजरते समय गार्डन दिखाई दे इसके लिए लैंडस्केप पर गुणवत्ता युक्त पौधे लगाने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- कोटा के ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

साथ ही धारीवाल ने फ्लाइओवर पर कर्व स्टोन लगाकर हैरिटेज लुक में तैयार करने को कहा. उन्होंने अंडरपास के पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये. इस दौरान मंत्री धारीवाल के साथ नगर निगम के दोनों महापौर, उपमहापौर और युआईटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

कोटा. स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं. वहीं, रविवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. जिसमें स्वायत शासन मंत्री ने एमबीएस और जेके लोन अस्पताल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया, साथ ही काम में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद स्टील ब्रिज के पास 80 फीट रोड पर अंडरपास, मल्टीपरपज स्कूल में बन रही मल्टी पार्किंग और इंदिरा गांधी तिराहे पर फ्लाइआवर निर्माण का निरीक्षण किया.

इसके बाद सीवी गार्डन के निर्माण कार्य, जेके पवेलियन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही सब्जी मंडी में बने नए रास्ते का निरीक्षण किया. वहीं, यूडीएच मंत्री ने नए निर्माण कार्यों के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श कर तकमीना तैयार करने के निर्देश दिये.

बता दें कि शनिवार को भी युडीएच मंत्री ने अंटाघर चौराहे के निरीक्षण के समय संवेदक को 21 फरवरी तक निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये थे. उन्होंने निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं करने पर पैनाल्टी लगाने की भी बात कही थी. वहीं अंडरपास से राहगीरों को गुजरते समय गार्डन दिखाई दे इसके लिए लैंडस्केप पर गुणवत्ता युक्त पौधे लगाने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- कोटा के ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

साथ ही धारीवाल ने फ्लाइओवर पर कर्व स्टोन लगाकर हैरिटेज लुक में तैयार करने को कहा. उन्होंने अंडरपास के पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये. इस दौरान मंत्री धारीवाल के साथ नगर निगम के दोनों महापौर, उपमहापौर और युआईटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.