कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी दो मरीज पॉजिटिव आए हैं. इनमें 9 साल की लड़की और 19 साल की युवती पॉजिटिव आई है. इन पॉजिटिव मरीजों में एक मकबरा थाना इलाके के चंद्रघटा और दूसरी भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के तेलघर इलाके की है.
यह दोनों इलाकों से पहले भी कोटा शहर में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब कोटा शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, इनमें से एक मरीज की मौत भी पहले हो चुकी है.
5 नमूने हुए रिजेक्ट, एक पेंडिंग
मेडिकल कॉलेज की पीसीआर से गुरूवार को 103 नमूनो की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 95 सेंपल नेगेटिव पाए गए. वहीं 5 सेंपल रिजेक्ट हुए और एक पेंडिग रहा. इस तरह जिले में अब तक 735 सेंपल जांच में हुई है.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
एक लाख से ज्यादा लोगों की हुई स्क्रीनिंग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग की टीमों ने गुरुवार को जिले में 116515 लोगों की स्क्रीनिंग की, जिसमें डोर टू डोर में 727 टीमों ने 12668 घरों के 53753 सदस्य की स्क्रीनिंग की.
ये पढ़ेंः जरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री: मुख्यमंत्री
इसके अलावा अस्पतालों की ओपीडी में 7838 मरीजों की जांच की गई है. वहीं शहर के कोरोना वायरस एपिक सेंटर चंद्रघंटा और तेलघर एरिया के घरों के सदस्य भी शामिल हैं. इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 1704534 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. इसके अलावा गुरूवार को 2497 होम क्वॉरेंटाइन और 173 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे.