ETV Bharat / city

Kota News Today: बिहार से हरियाणा दोस्तों से मिलने निकली 2 नाबालिग दस्तयाब, CWC ने दिया आश्रय - Minors Apprehended Reached Kota By Mistake

आरपीएफ ने ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब (Two Minors Apprehended by Kota Police) किया है. बिहार के जहानाबाद निवासी दोनों बालिकाओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने शेल्टर होम में आश्रय दिलाया है. बालिकाएं अपने पहले से जानकार दोस्तों से मिलने हरियाणा के पानीपत के लिए रवाना हुई थीं.

Kota News Today
पानीपत के दोस्त से मिलने का था प्लान बिहार से निकली नाबालिग कोटा में दस्तयाब
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 2:22 PM IST

कोटा. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सोमवार देर रात दो बालिकाओं को कोटा जंक्शन पर ट्रेन से दस्तयाब (Two Minors Apprehended by Kota Police) किया है. दोनों लड़कियां गलत ट्रेन में बैठने के चलते ही बिहार से हरियाणा जाने की जगह कोटा पहुंच (Minors Apprehended Reached Kota By Mistake) गईं. बालिकाओं ने प्रारंभिक पूछताछ में अपने दोस्तों से मिलने जाने की बात कही है. जिसके बाद में इन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर कोटा के आश्रय स्थल में दिया गया है.

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि आरपीएफ के सीआई बच्चन देव को दोनों बालिकायें ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थीं. दोनों से परिजनों के बारे में पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. ऐसे में आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड लाइन की आउटरीच फील्ड वर्कर रेखा शाक्य रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों बालिकाएं बुर्के में थी. पहचान उजागर नहीं होने के डर से दोनों लड़की बुर्का पहन रखी थी.

पढ़ें- पड़ोसी के साथ घूमने चला गया नाबालिग, घरवालों को पता नहीं...व्यपहरण का मुकदमा दर्ज, होटल से किया दस्तयाब

दोनों बालिकाएं बिहार के जहानाबाद की निवासी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पानीपत अपने दोस्तों से मिलने जा रही थीं. दोनों ने अपने घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. छानबीन में बालिकाओं के पास 12 हजार रुपए कैश और सोने की बालियां मिली हैं.

पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वो दोनों सहेलियां हैं. इनमें से एक की बहन पानीपत रहती थी. जहां पर यह कुछ दिन पहले गई थीं. यहीं पर इनका दो लड़कों से अफेयर हो गया था. इसके बाद जब वो वापस जहानाबाद आई. तब भी उन लड़कों से बातचीत जारी रखी. ऐसे में उन्हीं लड़कों के साथ रहने के लिए यह घर से परिजनों को बिना बताए निकल गई थीं.

पढ़ें- कोटाः माता-पिता ने 70 हजार रुपए लेकर कराया मेरा विवाह, नाबालिग ने लगाए आरोप

इनमें से एक बालिका की सगाई हो चुकी है और उसकी शादी भी कुछ दिनों बाद घरवाले कर रहे थे. बालिकाओं की उम्र 15 से 16 साल के आसपास है. ऐसे में उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है. साथ ही इनके परिजनों (Two Minors Apprehended by Kota Police) को भी पुलिस के जरिए सूचना भेजी गई है.

नाबालिग को उड़ीसा ले जाकर किया प्रेम विवाह: सीडब्ल्यूसी के सदस्य विमलचंद जैन ने बताया कि 12 जनवरी को अनंतपुरा थाना इलाके से एक 17 वर्षीय बालिका घर से पलायन कर गई थी. इसकी पड़ताल में सामने आया कि वह एक युवक के साथ गई है. जिसके बाद उसने उड़ीसा जाकर उस युवक ने प्रेम विवाह भी मंदिर में कर लिया. इस संबंध में 14 जनवरी को बालिका की मां ने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पड़ताल करते हुए बालिका को उड़ीसा से दस्तयाब किया है.

इसके बाद बालिका को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया. जहां से बालिका अपनी मां पिता के साथ नहीं जाना चाहती है. ऐसे में उसे आश्रय स्थल में शेल्टर दिया गया है. साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है. युवक ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. ऐसे में अब उसका प्रेगनेंसी टेस्ट भी करवाया जाएगा.

कोटा. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सोमवार देर रात दो बालिकाओं को कोटा जंक्शन पर ट्रेन से दस्तयाब (Two Minors Apprehended by Kota Police) किया है. दोनों लड़कियां गलत ट्रेन में बैठने के चलते ही बिहार से हरियाणा जाने की जगह कोटा पहुंच (Minors Apprehended Reached Kota By Mistake) गईं. बालिकाओं ने प्रारंभिक पूछताछ में अपने दोस्तों से मिलने जाने की बात कही है. जिसके बाद में इन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर कोटा के आश्रय स्थल में दिया गया है.

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि आरपीएफ के सीआई बच्चन देव को दोनों बालिकायें ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थीं. दोनों से परिजनों के बारे में पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. ऐसे में आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड लाइन की आउटरीच फील्ड वर्कर रेखा शाक्य रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों बालिकाएं बुर्के में थी. पहचान उजागर नहीं होने के डर से दोनों लड़की बुर्का पहन रखी थी.

पढ़ें- पड़ोसी के साथ घूमने चला गया नाबालिग, घरवालों को पता नहीं...व्यपहरण का मुकदमा दर्ज, होटल से किया दस्तयाब

दोनों बालिकाएं बिहार के जहानाबाद की निवासी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पानीपत अपने दोस्तों से मिलने जा रही थीं. दोनों ने अपने घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. छानबीन में बालिकाओं के पास 12 हजार रुपए कैश और सोने की बालियां मिली हैं.

पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वो दोनों सहेलियां हैं. इनमें से एक की बहन पानीपत रहती थी. जहां पर यह कुछ दिन पहले गई थीं. यहीं पर इनका दो लड़कों से अफेयर हो गया था. इसके बाद जब वो वापस जहानाबाद आई. तब भी उन लड़कों से बातचीत जारी रखी. ऐसे में उन्हीं लड़कों के साथ रहने के लिए यह घर से परिजनों को बिना बताए निकल गई थीं.

पढ़ें- कोटाः माता-पिता ने 70 हजार रुपए लेकर कराया मेरा विवाह, नाबालिग ने लगाए आरोप

इनमें से एक बालिका की सगाई हो चुकी है और उसकी शादी भी कुछ दिनों बाद घरवाले कर रहे थे. बालिकाओं की उम्र 15 से 16 साल के आसपास है. ऐसे में उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है. साथ ही इनके परिजनों (Two Minors Apprehended by Kota Police) को भी पुलिस के जरिए सूचना भेजी गई है.

नाबालिग को उड़ीसा ले जाकर किया प्रेम विवाह: सीडब्ल्यूसी के सदस्य विमलचंद जैन ने बताया कि 12 जनवरी को अनंतपुरा थाना इलाके से एक 17 वर्षीय बालिका घर से पलायन कर गई थी. इसकी पड़ताल में सामने आया कि वह एक युवक के साथ गई है. जिसके बाद उसने उड़ीसा जाकर उस युवक ने प्रेम विवाह भी मंदिर में कर लिया. इस संबंध में 14 जनवरी को बालिका की मां ने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पड़ताल करते हुए बालिका को उड़ीसा से दस्तयाब किया है.

इसके बाद बालिका को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया. जहां से बालिका अपनी मां पिता के साथ नहीं जाना चाहती है. ऐसे में उसे आश्रय स्थल में शेल्टर दिया गया है. साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है. युवक ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. ऐसे में अब उसका प्रेगनेंसी टेस्ट भी करवाया जाएगा.

Last Updated : Feb 2, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.