कोटा. शहर में दो बालिकाओं के घर से पलायन कर अपने प्रेमियों के साथ (Minor girls absconding) रहने का मामला सामने आया है. दोनों बालिकाएं नाबालिग हैं. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.
अब उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है. हालांकि दोनों ही बालिकाएं अपने परिजनों की शिकायत कर रही हैं और अपने-अपने प्रेमियों के साथ रहने की बात कह रही हैं. पुलिस ने भी इस संबंध में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें: Jaipur News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को उम्रकैद
बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि अनंतपुरा निवासी 15 वर्षीय बालिका बीते दिनों घर से पलायन कर गई थी. बाद में सामने आया कि वह एक युवक के साथ चली गई थी. युवक पहले बालिका को इंदौर ले गया. इसके बाद उसे भीलवाड़ा ले गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे भीलवाड़ा से दस्तयाब कर लिया.
दूसरा मामला उद्योग नगर थाना इलाके का है. एक 15 वर्षीय बालिका दादाबाड़ी थाना इलाके के बालाकुंड में एक लड़के के साथ किराए से रहने लग गई थी. बालिका का कहना है कि उसके माता-पिता उसे तंग कर रहे थे. इसकी शिकायत के लिए वह एसपी ऑफिस चली गई. जहां पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया. दोनों बालिकाओं के 164 के बयान करवाए जाएंगे. साथ ही उनका मेडिकल मुआयना भी होगा.