कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के पास बजरंग नगर दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी महेश और भाटिया को गिरफ्तार किया है.
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि स्टील ब्रीज के पास बजरंग नगर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान है. जहां बीते 10 फरवरी की रात करीब 3 व्यक्तियों की ओर से छत के सहारे गेट का ताला तोड़कर गोदाम में घुसकर गोदाम में रखा सामान एलुमिनीयम और हार्ड वेयर का सामान प्लास्टिक के बोरों में रख कर चुरा ले गए थे. वहीं चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी.
पढ़ें- जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
थानाधिकारी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से बुधवार को महेश और भाटिया को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से वारदात और माल के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ और अनुसंधान कर रही है.