ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: कोटा संभाग में 22 जगह पर शुरू हुआ टोल टैक्स, अब 6 करोड़ की होगी टोल वसूली - स्पेशल रिपोर्ट:

हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ की 670 किमी सड़कों पर टोल लिया जाने लगे है. कोटा संभाग में 22 टोल पर वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी स्टेट हाईवे पर 40 से 60 रुपए टोल वसूला निजी वाहन को देना होता है. जिनमें वर्तमान में हर माह 5 करोड़ की टोल वसूली हो रही थी. अब अधिकारियों का मानना है कि 20 फीसदी वसूली बढ़ जाएगी. ऐसे में करीब छह करोड़ रुपए वसूली होगी.

Toll collection started, Kota news
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 11:01 PM IST

कोटा. राज्य सरकार ने प्राइवेट फोर व्हीलर वाहनों से टोल वसूली दोबारा शुरू करवा दी है. ऐसे में कोटा संभाग में 22 जगहों पर प्राइवेट वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई है. हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ की 670 किमी सड़कों पर टोल लिया जाने लगे है. कोटा संभाग में 22 टोल पर वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी स्टेट हाईवे पर 40 से 60 रुपए टोल वसूला निजी वाहन को देना होता है. जिनमें वर्तमान में हर माह 5 करोड़ की टोल वसूली हो रही थी और अधिकारियों का मानना है कि 20 फीसदी वसूली बढ़ जाएगी. ऐसे में करीब छह करोड़ रुपए वसूली होगी. अब हाड़ौती में 29 जगह पर टोल चुकाने पड़ेगा जिनमें से 7 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है.

कोटा संभाग में 22 जगह पर शुरू हुआ टोल टैक्स, अब 6 करोड़ की होगी टोल वसूली

नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं, पुराने को हो जिम्मेदारी
सभी टोल पर 1 अप्रैल 2018 से टोल वसूली बंद हो गई थी. अभी पुराने टोल पर ही वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में वहां पर अलग से एक रजिस्टर रखवाया गया है. उसमें निकलने वाले निजी वाहनों की डिटेल दर्ज करनी होगी और उनसे कितना रुपया वसूला गया है यह भी लिखना होगा. वहीं अधिकारियों का दबी जुबान में कहना है कि टेंडर की राशि को बढ़ाएंगे ताकि नया स्टाफ टोल कर्मी लगाएं और टोल सही तरीके से वसूला जाए.

पढ़ें- टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

पीडब्ल्यूडी के पास पूरे संभाग में दो टोल
पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि उनके पास केवल 80 किमी टोल रोड है. जिस पर दो टोल है, जो भी कोटा से सुल्तानपुर होकर मध्य प्रदेश बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर स्थित है.

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- हमने सभी का ध्यान रखते हुए किया था स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फ्री

आरएसआरडीसी के सबसे ज्यादा 14 टोल
सबसे ज्यादा टोल राजस्थान स्टेट रोड एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) के पास 6 सड़कों पर 14 टोल है. आरएसआरडीसी के पास हाड़ौती में 359 किलोमीटर सड़कें हैं. इसके बाद रिडकोर के बाद चार सड़कों पर चार सड़कों पर छह टोल है. जिनकी कुल लंबाई 231 किलोमीटर है.

पढ़ें- सीएम गहलोत खो चुके मानसिक संतुलन, टोल लागू करने जैसा जनविरोधी फैसला उसी का उदाहरण: भाजपा

हाड़ौती में एनएचएआई के 7 टोल
केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन भी हाड़ौती में सात टोल संचालित हैं. जिनमें से एनएच-27 पर बूंदी जिले में धनेश्वर, कोटा जिले में हैंगिंग ब्रिज व सीमलिया, बारां जिले में फतेहपुर और मुंडियर टोल स्थापित है. इसके अलावा नेशनल हाईवे 12 पर बूंदी जिले में किशोरपुरा और झालावाड़ जिले के मैथुन में टोल स्थापित है.

इन स्टेट हाईवे के 22 टोल पर शुरू हो गई वसूली

  • 1. कोटा, कैथून, सांगोद व कवाई मार्ग पर 95 किलोमीटर सड़क पर तीन जगह गलाना, बोरदा और कुंडी तीन जगह टोल देना होगा.
  • 2. चेचट से उंडवा की 28 किलोमीटर सड़क पर दो जगह टोल है.
  • 3. कोटा के ताथेड़, सुल्तानपुर से एमपी बोर्डर तक 80 किमी सड़क पर ताथेड़ व बड़ोद में दो टोल हैं.
  • 4. डग से चौमहला की 39 किलोमीटर सड़क पर रोझाना व कुंडला में दो टोल है.
  • 5. सुकेत, जुल्म, पिपलिया व भवानीमंडी की 103 किमी सड़क पर जुल्मी, आंवलीकला, गुराडिया जोगा और डग में चार टोल है.
  • 6. झालावाड़, मंडावरा, तीनधार व बकानी की 42 किलोमीटर सड़क पर इकवासा व बरखेड़ा में दो टोल है.
  • 7. बूंदी से बिजोलिया की 52 किलोमीटर सड़क पर दौलतसिंहपुरा और नारायणपुरा में दो टोल है.
  • 8. झालावाड़ से बारां 80 किलोमीटर मेगा हाईवे पर नागोलियां में एक टोल है.
  • 9. झालरापाटन से मध्यप्रदेश बॉर्डर 30 किमी सड़क पर बींदा में एक टोल है.
  • 10. झालरापाटन से झालावाड़ रोड तक 31 किलोमीटर सड़क पर रलाईती व राजपुरा में दो टोल हैं.
  • 11. कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर बूंदी जिले में दो टोल केशोरायपाटन और इंदरगढ़ में है. इसमें 90 किमी सड़क कोटा व बूंदी जिले में है.

कोटा. राज्य सरकार ने प्राइवेट फोर व्हीलर वाहनों से टोल वसूली दोबारा शुरू करवा दी है. ऐसे में कोटा संभाग में 22 जगहों पर प्राइवेट वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई है. हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ की 670 किमी सड़कों पर टोल लिया जाने लगे है. कोटा संभाग में 22 टोल पर वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी स्टेट हाईवे पर 40 से 60 रुपए टोल वसूला निजी वाहन को देना होता है. जिनमें वर्तमान में हर माह 5 करोड़ की टोल वसूली हो रही थी और अधिकारियों का मानना है कि 20 फीसदी वसूली बढ़ जाएगी. ऐसे में करीब छह करोड़ रुपए वसूली होगी. अब हाड़ौती में 29 जगह पर टोल चुकाने पड़ेगा जिनमें से 7 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है.

कोटा संभाग में 22 जगह पर शुरू हुआ टोल टैक्स, अब 6 करोड़ की होगी टोल वसूली

नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं, पुराने को हो जिम्मेदारी
सभी टोल पर 1 अप्रैल 2018 से टोल वसूली बंद हो गई थी. अभी पुराने टोल पर ही वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में वहां पर अलग से एक रजिस्टर रखवाया गया है. उसमें निकलने वाले निजी वाहनों की डिटेल दर्ज करनी होगी और उनसे कितना रुपया वसूला गया है यह भी लिखना होगा. वहीं अधिकारियों का दबी जुबान में कहना है कि टेंडर की राशि को बढ़ाएंगे ताकि नया स्टाफ टोल कर्मी लगाएं और टोल सही तरीके से वसूला जाए.

पढ़ें- टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

पीडब्ल्यूडी के पास पूरे संभाग में दो टोल
पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि उनके पास केवल 80 किमी टोल रोड है. जिस पर दो टोल है, जो भी कोटा से सुल्तानपुर होकर मध्य प्रदेश बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर स्थित है.

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- हमने सभी का ध्यान रखते हुए किया था स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फ्री

आरएसआरडीसी के सबसे ज्यादा 14 टोल
सबसे ज्यादा टोल राजस्थान स्टेट रोड एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) के पास 6 सड़कों पर 14 टोल है. आरएसआरडीसी के पास हाड़ौती में 359 किलोमीटर सड़कें हैं. इसके बाद रिडकोर के बाद चार सड़कों पर चार सड़कों पर छह टोल है. जिनकी कुल लंबाई 231 किलोमीटर है.

पढ़ें- सीएम गहलोत खो चुके मानसिक संतुलन, टोल लागू करने जैसा जनविरोधी फैसला उसी का उदाहरण: भाजपा

हाड़ौती में एनएचएआई के 7 टोल
केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन भी हाड़ौती में सात टोल संचालित हैं. जिनमें से एनएच-27 पर बूंदी जिले में धनेश्वर, कोटा जिले में हैंगिंग ब्रिज व सीमलिया, बारां जिले में फतेहपुर और मुंडियर टोल स्थापित है. इसके अलावा नेशनल हाईवे 12 पर बूंदी जिले में किशोरपुरा और झालावाड़ जिले के मैथुन में टोल स्थापित है.

इन स्टेट हाईवे के 22 टोल पर शुरू हो गई वसूली

  • 1. कोटा, कैथून, सांगोद व कवाई मार्ग पर 95 किलोमीटर सड़क पर तीन जगह गलाना, बोरदा और कुंडी तीन जगह टोल देना होगा.
  • 2. चेचट से उंडवा की 28 किलोमीटर सड़क पर दो जगह टोल है.
  • 3. कोटा के ताथेड़, सुल्तानपुर से एमपी बोर्डर तक 80 किमी सड़क पर ताथेड़ व बड़ोद में दो टोल हैं.
  • 4. डग से चौमहला की 39 किलोमीटर सड़क पर रोझाना व कुंडला में दो टोल है.
  • 5. सुकेत, जुल्म, पिपलिया व भवानीमंडी की 103 किमी सड़क पर जुल्मी, आंवलीकला, गुराडिया जोगा और डग में चार टोल है.
  • 6. झालावाड़, मंडावरा, तीनधार व बकानी की 42 किलोमीटर सड़क पर इकवासा व बरखेड़ा में दो टोल है.
  • 7. बूंदी से बिजोलिया की 52 किलोमीटर सड़क पर दौलतसिंहपुरा और नारायणपुरा में दो टोल है.
  • 8. झालावाड़ से बारां 80 किलोमीटर मेगा हाईवे पर नागोलियां में एक टोल है.
  • 9. झालरापाटन से मध्यप्रदेश बॉर्डर 30 किमी सड़क पर बींदा में एक टोल है.
  • 10. झालरापाटन से झालावाड़ रोड तक 31 किलोमीटर सड़क पर रलाईती व राजपुरा में दो टोल हैं.
  • 11. कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर बूंदी जिले में दो टोल केशोरायपाटन और इंदरगढ़ में है. इसमें 90 किमी सड़क कोटा व बूंदी जिले में है.
Intro:हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ की 670 किमी सड़कों पर टोल लिया जाने लगे है. कोटा संभाग में 22 टोल पर वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी स्टेट हाईवे पर 40 से 60 रुपए टोल वसूला निजी वाहन को देना होता है. जिनमें वर्तमान में हर माह 5 करोड़ की टोल वसूली हो रही थी और अधिकारियों का मानना है कि 20 फीसदी वसूली बढ़ जाएगी. ऐसे में करीब छह करोड़ रुपए वसूली होगी.




Body:कोटा.
राज्य सरकार ने प्राइवेट चार पहिया वाहनों से टोल वसूली दोबारा शुरू करवा दी है ऐसे में कोटा संभाग में 22 जगहों पर प्राइवेट वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई है. हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ की 670 किमी सड़कों पर टोल लिया जाने लगे है. कोटा संभाग में 22 टोल पर वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी स्टेट हाईवे पर 40 से 60 रुपए टोल वसूला निजी वाहन को देना होता है. जिनमें वर्तमान में हर माह 5 करोड़ की टोल वसूली हो रही थी और अधिकारियों का मानना है कि 20 फीसदी वसूली बढ़ जाएगी. ऐसे में करीब छह करोड़ रुपए वसूली होगी. अब हाड़ौती में 29 जगह पर टोल चुकाने पड़ेगा जिनमें से 7 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है.

नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं, पुराने को हो जिम्मेदारी
सभी टोल पर 1 अप्रैल 2018 से टोल वसूली बंद हो गई थी. अभी पुराने टोल पर ही वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में वहां पर अलग से एक रजिस्टर रखवाया गया है. उसमें निकलने वाले निजी वाहनों की डिटेल दर्ज करनी होगी और उनसे कितना रुपया वसूला गया है यह भी लिखना होगा. वहीं अधिकारियों का दबी जुबान में कहना है कि टेंडर की राशि को बढ़ाएंगे ताकि नया स्टाफ टोल कर्मी लगाएं और टोल सही तरीके से वसूला जाए.

पीडब्ल्यूडी के पास पूरे संभाग में दो टोल
पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा का कहना है कि उनके पास केवल 80 किमी टोल रोड है, जिस पर दो टोल है, जो भी कोटा से सुल्तानपुर होकर मध्य प्रदेश बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर स्थित है.

आरएसआरडीसी के सबसे ज्यादा 14 टोल
सबसे ज्यादा टोल राजस्थान स्टेट रोड एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) के पास 6 सड़कों पर 14 टोल है. आरएसआरडीसी के पास हाड़ौती में 359 किलोमीटर सड़कें हैं. इसके बाद रिडकोर के बाद चार सड़कों पर चार सड़कों पर छह टोल है. जिनकी कुल लंबाई 231 किलोमीटर है.

हाड़ौती में एनएचएआई के सात टोल
केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन भी हाड़ौती में सात टोल संचालित हैं जिनमें से एनएच-27 पर बूंदी जिले में धनेश्वर, कोटा जिले में हैंगिंग ब्रिज व सीमलिया, बारां जिले में फतेहपुर और मुंडियर टोल स्थापित है. इसके अलावा नेशनल हाईवे 12 पर बूंदी जिले में किशोरपुरा और झालावाड़ जिले के मैथुन में टोल स्थापित है.


Conclusion:इन स्टेट हाईवे के 22 टोल पर शुरू हो गई वसूली
1. कोटा, कैथून, सांगोद व कवाई मार्ग पर 95 किलोमीटर सड़क पर तीन जगह गलाना, बोरदा और कुंडी तीन जगह टोल देना होगा.
2. चेचट से उंडवा की 28 किलोमीटर सड़क पर दो जगह टोल है.
3. कोटा के ताथेड़, सुल्तानपुर से एमपी बोर्डर तक 80 किमी सड़क पर ताथेड़ व बड़ोद में दो टोल हैं.
4. डग से चौमहला की 39 किलोमीटर सड़क पर रोझाना व कुंडला में दो टोल है.
5. सुकेत, जुल्म, पिपलिया व भवानीमंडी की 103 किमी सड़क पर जुल्मी, आंवलीकला, गुराडिया जोगा और डग में चार टोल है.
6. झालावाड़, मंडावरा, तीनधार व बकानी की 42 किलोमीटर सड़क पर इकवासा व बरखेड़ा में दो टोल है.
7. बूंदी से बिजोलिया की 52 किलोमीटर सड़क पर दौलतसिंहपुरा और नारायणपुरा में दो टोल है.
8. झालावाड़ से बारां 80 किलोमीटर मेगा हाईवे पर नागोलियां में एक टोल है.
9. झालरापाटन से मध्यप्रदेश बॉर्डर 30 किमी सड़क पर बींदा में एक टोल है.
10. झालरापाटन से झालावाड़ रोड तक 31 किलोमीटर सड़क पर रलाईती व राजपुरा में दो टोल हैं.
11. कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर बूंदी जिले में दो टोल केशोरायपाटन और इंदरगढ़ में है. इसमें 90 किमी सड़क कोटा व बूंदी जिले में है.



बाइट-- आशु कुमार गर्ग, पीडी, आरएसआरडीसी
बाइट-- एसके बैरवा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Last Updated : Nov 1, 2019, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.