कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके की देवाशीष सिटी टाउनशिप में आज एक युवक की चाकू मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक मनीष शर्मा टाइल्स का ठेकेदार है, जोकि देवाशीष सिटी के आनंदन ग्रुप में ही काम कर रहा था. वहां पर कार्यरत सेल्स मैनेजर मनीष अग्रवाल ने ही उसकी हत्या की है. इसके बाद मनीष अग्रवाल खुद बोरखेड़ा थाने पहुंच गया और उसने घटना की जानकारी दे दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरी देवाशीष सिटी के लोग सकते में आ गए और बड़ी संख्या में घरों के बाहर भी निकले.
जानकारी के अनुसार घटना शाम 5:30 बजे की है. देवाशीष सिटी में टाइल्स लगाने की ठेकेदारी का काम मनीष शर्मा करता है जो कि मूल तक करौली का निवासी है. साथ ही देवाशीष सिटी के आनंदम ग्रुप में बतौर सेल्स मैनेजर तैनात बजरंग नगर निवासी मनीष अग्रवाल से आज उसकी कहासुनी हो गई. इसके बात मनीष अग्रवाल ने को कार से टक्कर मारकर गिरा दिया. इस दौरान घटना को देखकर मनीष शर्मा का भाई पिंटू भी वहां पर मौके पर पहुंचा और उसने बीच-बचाव किया.
इस दौरान मनीष अग्रवाल दोबारा चाकू लेकर आया और उसने मनीष शर्मा के चाकू मार दिया, जो कि कमर के नीचे साइड में लगा, जिससे मनीष शर्मा मौके पर ही गिर गया और खून बहने लगा यह पूरा घटनाक्रम कॉलोनी की सड़क पर ही हुआ है. जिसके बाद मनीष शर्मा को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी
इसकी सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची थी, जहां घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा पड़ा था. वहीं मृतक मनीष के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी मार्केटिंग मैनेजर मनीष अग्रवाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.