कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी में मांग को लेकर शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए. कुलपति सचिवालय के भीतर बोम सदस्यों की मीटिंग चलती रही और बाहर शिक्षकों अपनी मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान शिक्षकों ने बोम सदस्यों से बैठक में मुद्दे को उठाने की गुहार लगाई.
शिक्षकों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में कई वर्षों से पदोन्नति का मामला अधर झूल में है और लगातार मांग पत्र देने के बावजूद भी उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा. इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. देश के कई विश्वविद्यालयों में पदोन्नति का लाभ शिक्षकों को मिल चुका है, लेकिन कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा.
पढ़ें- नहीं टूटेगा अग्रसेन सर्किल, जिला कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कोटा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घनश्याम शर्मा ने कहा कि 2012-13 में 9 असिस्टेंट प्रोफेसर और 8 एसोसिएट प्रोफेसर का पदोन्नति और क्रमोन्नत मांग करते आ रहे हैं. 22 मार्च से काली पट्टी बांधकर मांग कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रबंधन हमारी नहीं सुन रहा तो हम धरने पर बैठ गए. प्रोफेसर ने कहा कि यदि जल्द यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा सुनवाई नहीं होती है, तो अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन तक का कदम उठाया जाएगा.