ETV Bharat / city

कोटा थर्मल पावर प्लांट में भालू की मूवमेंट...हमले में सुपरवाइजर जख्मी - थर्मल पावर प्लांट

कोटा थर्मल पावर प्लांट में भालू की मूवमेंट देखी गई. इस दौरान भालू ने सुपरवाइजर पर हमला कर दिया. जिसमें सुपरवाइजर जख्मी हो गया. इसके बाद घायल सुपरवाइजर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं थर्मल कर्मचारी यूनियन के नेता रामसिंह ने भालू के हमले पर रोष जताया है.

Kota news, thermal power plant, bear attack
भालू के हमले से थर्मल पावर के सुपरवाइजर घायल
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 11:04 AM IST

कोटा. थर्मल पावर प्लांट में शनिवार को ठेकेदार के सुपरवाइजर पर भालू ने हमला कर दिया है. इस बीच सुपरवाइजर ने जान बचाने के लिए भालू से संघर्ष किया, जसमें वह घायल हो गया. बाद में भालू जंगल की ओर निकल गया. इसके बाद घायल सुपरवाइजर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

भालू के हमले से थर्मल पावर के सुपरवाइजर घायल

बताया जा रहा है कि प्लांट में निरीक्षण करने जा रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर दशरथ सिंह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जंहा दोनों के बीच एक मिनट तक संघर्ष चलता रहा. इस पर भालू वहां से भाग कर जंगल की ओर चला गया. बाद में सुपरवाइजर दशरत सिंह जैसे-तैसे थर्मल के गेट पर आए. वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों को घटना की जानकारी दी, तो उन्हें कुन्हाड़ी स्तिथ डिस्पेंसरी में घायल सुपरवाइजर का इलाज करवाया.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

वहीं थर्मल कर्मचारी यूनियन के नेता रामसिंह ने भालू के हमले पर रोष जताया है. सूचना मिलने पर मुकंदरा की टीम मौके पर पहुचीं और स्तिथि का जायजा लिया. वहीं भालू को रेस्क्यू के लिए निगरानी की जा रही है. गौरतलब है कि 18 मई को मादा भालू ने थर्मल पावर प्लांट के आपरेटर देवकीनंदन पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था. बताया जा रहा है कि सीनियर वेटनरी डॉक्टर तेजेन्द्र सिंह रियाड़ ने घटनास्थल पर पिंजरा रखवाया है.

कोटा. थर्मल पावर प्लांट में शनिवार को ठेकेदार के सुपरवाइजर पर भालू ने हमला कर दिया है. इस बीच सुपरवाइजर ने जान बचाने के लिए भालू से संघर्ष किया, जसमें वह घायल हो गया. बाद में भालू जंगल की ओर निकल गया. इसके बाद घायल सुपरवाइजर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

भालू के हमले से थर्मल पावर के सुपरवाइजर घायल

बताया जा रहा है कि प्लांट में निरीक्षण करने जा रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर दशरथ सिंह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जंहा दोनों के बीच एक मिनट तक संघर्ष चलता रहा. इस पर भालू वहां से भाग कर जंगल की ओर चला गया. बाद में सुपरवाइजर दशरत सिंह जैसे-तैसे थर्मल के गेट पर आए. वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों को घटना की जानकारी दी, तो उन्हें कुन्हाड़ी स्तिथ डिस्पेंसरी में घायल सुपरवाइजर का इलाज करवाया.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

वहीं थर्मल कर्मचारी यूनियन के नेता रामसिंह ने भालू के हमले पर रोष जताया है. सूचना मिलने पर मुकंदरा की टीम मौके पर पहुचीं और स्तिथि का जायजा लिया. वहीं भालू को रेस्क्यू के लिए निगरानी की जा रही है. गौरतलब है कि 18 मई को मादा भालू ने थर्मल पावर प्लांट के आपरेटर देवकीनंदन पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था. बताया जा रहा है कि सीनियर वेटनरी डॉक्टर तेजेन्द्र सिंह रियाड़ ने घटनास्थल पर पिंजरा रखवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.