कोटा. संभाग के 50 गांवों के सौ से ज्यादा गन्ना उत्पादक किसानों ने गुरुवार को जयपुर कूच किया है. जो राजस्थान विधानसभा का घेराव करेंगे. जयपुर कूच कर गए किसानों की मांग है कि राजस्थान सरकार पिछले 17 सालों से बंद पड़े गन्ना शुगर मिल को जल्द से जल्द चालू करें.
जयपुर कूच करने वाले कोटा संभाग के यह किसान कोटा और बूंदी जिले के हैं. गन्ना उत्पादक किसानों की बड़ी पीड़ा यह है कि वह लोग गन्ना उत्पादक किसान कहलाए जा रहे हैं और असल में वे लोग अब गन्ना का उत्पादन नहीं करते. क्योंकि केशवरायपाटन में साल 2002 और 2003 तक शुगर मिल चलता था, जो राजनीति की उदासीनता के चलते अब तक बंद पड़ा है.
पढ़ें- स्पीकर सीपी जोशी ने मंत्रियों को लगाई फटकार, कहा- मैं मंत्रियों के चैंबरों पर लगवा दूंगा ताला
शुगर मिल के नहीं चलने से पैदा होने वाली गन्ना फसल को उनके पास खपाने के लिए मार्केट या शुगर मिल नहीं है. गन्ना उत्पादन नहीं करने से क्षेत्रीय किसानों की माली हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.
ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आश लगाकर यह लोग गुरुवार को फिर से केशवरायपाटन की शुगर मिल को चालू करवाने की मांग को लेकर जयपुर गए हैं. जहां विधानसभा का घेराव करने के साथ ही किसान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकत करके अपनी पीड़ा उन्हें बताएंगे. किसानों की मांग है कि को-ऑपरेटिव के जरिए बंद पड़े शुगर मिल को सरकार संचालित करे.
पढ़ेंः सीकरः नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैरा टीचर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटा से यह लोग गुरुवार को जयपुर के लिए दो बसों में सवार होकर रवाना हुए. इन किसानों का नेतृत्व हाड़ौती किसान यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार कर रहे हैं. बताया गया है कि कोटा संभाग के 50 हजार किसानों से जुड़ा हुआ यह मामला है. किसानों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री केशवरायपाटन शुगर मिल को चलाने की घोषणा करे.