सांगोद(कोटा). तेलंगाना के हैदराबाद में महिला के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूरा देश आक्रोशित है. इस कड़ी में सोमवार को सांगोद में विद्यार्थियों ने पैदल मार्च निकाला और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही एसडीएम कार्यालय पहुंचतक विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
आरोपियों को फांसी देने की उठाई मांग
इस पैदल मार्च में छात्रों ने हाथों में तख्तियां थामी रखी, जिन पर आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई. इससे पूर्व बड़ी संख्या में कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थी चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित हुए, जहां शोक सभा का आयोजन कर सभी विद्यार्थियों ने महिला पशु चिकित्सक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.
पढ़ेंः स्पेशल: रविवार से राजसमंद में कुंभलगढ़ फेस्टिवल का होगा आगाज, कार्यक्रम Schedule भी जान लीजिए
सख्त नियम बनाने की मांग
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सियाराम गोचर ने कहा कि हैदराबाद में हुई घटना पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. देश में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन सख्ती से कार्रवाई नहीं होने से घटनाएं नहीं थम रही. इसको लेकर सरकार को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए.
राजकीय महाविद्यालय मंगलाना मे प्रदर्शन
नागौर के मकराना में हैदराबाद और टोंक में हुई दुष्कर्म की घटनाओं से आहत राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सोमवार को टायर जलाकर विरोध अपना विरोध जताया. वहीं कॉलेज परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने जमकर आरोपियों को खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गोयल किनसरिया ने कहा कि दुष्कर्मियों को कठोर सजा मिले, इसके लिए विशेष कानून बनाने चाहिए, ताकि समाज और देश को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाओं की पुनर्वार्ती ना हो.